- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
बुलंदशहर
होली का हुड़दंग कही मंहगा न पड़ जाए पुलिस की होगी पैनी : सीओ रामकन
होली पर खुरापात करने वाले लोग नही बख्शें जायेगें।
सीओ की सख्त चेतावनी असमाजिक तत्वों पर पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही
राजेंद्र सिंह
रामघाट. होली के त्यौहार पर किसी व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने कोशिश की तो सख्त कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील की है सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पैनी नज़र रखने के सख्त निर्देष दिए है।
डिबाई पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन ने जन सागर टुडे के पत्रकार जेपी गौतम से वार्ता करते हुए बताया कि होली का त्यौहार एक भाईचारे का त्यौहार है पुराने मनमुटाव रंजिश को भुलाकर एक दूसरे से प्रेम पूर्वक गले मिलकर होली मनाएं अगर कोई व्यक्ति रंग डालने की मना करता है तो उसके ऊपर जबरदस्ती रंग ना डालें और
होली के त्यौहार पर शराब पीकर कोई व्यक्ति बिना बजय गाली गलौज देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी वाहन को जाते समय फेंक कर रंग कीचड़ बिल्कुल नहीं मारे और गांव में कोई व्यक्ति शराब की अवैध बिक्री करता है तो उसकी सूचना तुरंत थाने में बताएं या 112 नंबर कॉल कर सूचित करें
उन्होंने रामघाट नरौरा छतारी डिबाई के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र के गांव में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखनें तथा शस्त्रों को अधिक से अधिक जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं सभी ग्राम प्रधानों से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहां है कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर आचार संहिता लागू है ,अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसको किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।
0 Comment