Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

गांव की कीमती जमीनों पर दबंगों का है कब्जा

गांव की कीमती जमीनों पर दबंगों का है कब्जा

-उत्तर प्रदेश के मुखिया के आदेश के बाद भी कई जगहों पर अभी भी नहीं खाली हुआ सरकारी जमीन,

-चकबंदी के बाद भी दबंगों ने चक नाली,चक मार्ग,बंजर भूमि पर कब्जा कर रहे हैं खेती,

-ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बस्ती सहित 3 महीने से समाधान दिवस पर लगातार कर चुके है शिकायत,

बस्ती। जिले में भूमाफियों द्वारा लगातार सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर धाक जमाने की बात अब पुरानी हो चुकी है। यहां तक की कई जगहों पर भूमाफियों ने चकनाली,चकमार्ग, भीटे, बंजर, गड़ही, मंदिर और विद्यालय तक की जमीनों को बेचकर करोड़ों रुपयों से दबंग और क्षेत्र के बड़े आदमी बने हुए हैं। ताजा मामला रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितही खुर्द गांव से जुड़ा है यहां पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अवैध रूप से कब्जा कर रहे दबंगों पर बुलडोजर की कार्यवाही करने की मांग की है लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी दबंगों से राहत न मिलने पर दहशत में जीने को लोग मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों की हां में हां मिलाने वाले जनप्रतिनिधियों को भी वर्तमान सरकार के कुछ छूटभैया से भी त्रस्त होकर अब घर बैठ चुके हैं क्योंकि अब उनको यह लगने लगा कि इस सरकार में उनको या उनके ग्रामीणों को न्याय मिलना असंभव हो गया है।ग्रामीणों को भी अब लगने लगा है कि देवरिया जनपद जैसा कांड होने पर ही नीद खुलेगी।या उसके पहले ही नीद खुल जाएगी बड़ा सवाल बना हुआ है।

कुछ दिन पहले ग्रामीणों के कहने पर ग्राम पंचायत छितही खुर्द के प्रधान नीलम देवी ने जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती पर जाकर दबंग मोती लाल व चंद्रिका प्रसाद पुत्र राम प्रसाद के खिलाफ शिकायती पत्र देकर बताया कि चक मार्ग पर, चकनाली पर, सड़क पर बंजर भूमि पर कब्जा कर रखा है वर्ष 1994 /95 में चकबंदी के बाद दबंगों ने बंजर भूमि पर लगातार खेती करके घर बनाने के फिराक में रहता हैं। यदि ग्रामीणों की सहमति से बंजर भूमि पर खेती कर रहे हैं तो उसका राजस्व शुल्क जमा कर गांव के विकास में लगाया जाना चाहिए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा संभव नहीं हुआ।

इसके पहले भी शिकायतकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी रुधौली से जनता दरबार में शिकायत कर न्याय की मांग की थी लेकिन इसका उच्च अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तहसील समाधान दिवस पर भी विगत दो तीन माह से लगातार भी शिकायत की जा रही है फिर भी दबंग के खिलाफ अधिकारियों की कुर्सी हिल सी नहीं रही है जो चिंताजनक बना हुआ है। शिकायतकर्ताओं की माने तो उच्च अधिकारियों के आदेश पर मौके पर राजस्व टीम आकर लगातार झूठी रिपोर्ट लगाकर गुमराह करने का काम कर रही है ग्रामीणों ने लेखपाल प्रेमपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनमानी के चलते कब्जा धारक के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर खेती गयी की जमीन को खाली दिखाकर गुमराह किया जा रहा है जिससे उसको संरक्षण मिल रहा है। अभी कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत के विकास के लिए इनलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा था तो दबंगों ने अपना कब्जा बरकरार रखने हेतु लाठी डंडे से लैश होकर मारपीट भी किया था शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। ग्राम प्रधान ने भी बताया की विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने की लगातार धमकी दी जा रही है यदि गाँव के विकास के लिए कार्य करने में ग्रामीण ना आते तो हर दिन मारपीट की संभावना बनी रहती हैं फिर भी शासन प्रशासन स्तर के लोग कान में रुई डालकर चुप्पी साधे हुए हैं।ग्रामीणों ने नाम न लेने के शर्त पर बताया कि एक पूर्व दबंग नेता की सह पर शासन प्रशासन के लोग कार्रवाई करने से डर रहे हैं क्योंकि उनको पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ रहने का सौभाग्य मिला है। जिससे उनको अब गलत को सही,सही को गलत कहने का में कोई फर्क नहीं पड़ता।

You can share this post!

साधू संतों के प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़े होती जा रही मजबूत

’मीरा कहें मैं तो हो गई बावरि लोक लाज सब त्यागी रे’

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments