Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने आ रहे मेहमानों को लखनऊ में होगा फील गुड

लखनऊ

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने आ रहे मेहमानों को लखनऊ में होगा फील गुड 

आयोजन स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों को किया जा रहा सुदृढ़

लामार्ट विद्यालय में होंगे तीन अस्थायी हैलीपैड, सेतुओं और डिवाइडर का हो रहा सुंदरीकरण 

लखनऊ, 15 फरवरी। राजधानी लखनऊ में आगामी 19 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने आ रहे मेहमानों को योगी सरकार ने फील गुड कराने की तैयारी शुरू कर दी है। उनके आवागमन को आसान और सुरक्षित बनाने के साथ ही आयोजन स्थल तक जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों को सुदृढ़ किया जा रहा है। सेतुओं, डिवाइडर की रंगाई-पुताई कराई जा रही है, जिससे शहर का सौदर्यीकरण बढ़ेगा और मेहमानों को लखनऊ में सुखद अनुभूति का अहसास होगा।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने कसी कम

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि लामार्ट विद्यालय में तीन अस्थायी हैलीपैडों का निर्माण कराया जा रहा है। आयोजन स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने हेतु लामार्ट स्कूल से कालिदास चौराहा, 1090 चौराहा, समतामूलक चौराहा व लोहियापथ चौराहा एल-शेप उपरिगामी सेतु पर रंगाई-पुताई, फुटपाथ मरम्मत, डिवाइडर की रंगाई-पुताई सम्बन्धी कार्य चल रहा है तथा मार्ग की साफ-सफाई का भी कार्य प्रगति में है। आवश्यकतानुसार समता मूलक चौराहे से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने वाले लोहियापथ पर सतह मरम्मत का कार्य कराया जा चुका है। लोहियापथ पर स्थित एल-शेप उपरिगामी सेतु के पश्चात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान तक डिवाइडर मरम्मत, फुटपाथ मरम्मत तथा मार्ग के मध्य से गुजरने वाले नाले की आवश्यकतानुसार मरम्मत करायी जा रही है तथा नाले को कवर करने हेतु जहां कहीं भी कवर अनुपलब्ध हैं उन्हें प्रीकास्ट कराकर रखे जाने की कार्यवाही की जा रही है तथा वर्तमान में डिवाइडर पेन्टिंग का कार्य कराया जा रहा है।

वीआईपी मार्ग किया जा रहा तैयार

लखनऊ शहर में स्थित हैरीटेज जोन जाने वाले सम्बन्धित मार्गों पर भी आवश्यकतानुसार मरम्मत सम्बन्धी कार्य कराए जा रहे हैं। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से अवध चौराहा होते हुए इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने वाले मेहमानों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये वीआईपी मार्ग पर मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त लोहियापथ स्थित एल-शेप उपरिगामी सेतु के पश्चात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने वाले मार्ग तथा शहीदपथ मार्ग द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान आने वाले मार्ग पर आवश्यकतानुसार सतह मरम्मत का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है।

You can share this post!

सीएम योगी ने निभाया वादा, बेटियों को अब मिलेंगे ₹25 हजार

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का विवरण दिनांक: 15-02-2024

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments