Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

गौरी शंकर सेवादल गौशाला समस्त ने पारिकर के साथ विसर्जन के साथ समापन हुआ

चंडीगढ़

गौरी शंकर सेवादल गौशाला समस्त ने पारिकर के साथ विसर्जन के साथ समापन हुआ

गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ की तरफ से आज ठीक 5 दिन से चल रहे गणेश महोत्सव का गणेश प्रतिमा के समस्त पारिकर के साथ विसर्जन के साथ समापन हुआ 

सुनील कुमार पांडे चंडीगढ़

 गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से पूजा अर्चना कर विराजमान किया था. 5 दिन तक विधि विधान से पूजा आरती करके आज ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ नाचते गाते शोभायात्रा निकाली गईं और गणेश जी की प्रतिमा स्वरूप को रोपड नहर केअनंत जल में विसर्जन किया गया. आज शोभा यात्रा के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किन्नर समाज की महामंडलेश्वर सोनाक्षी जी एवं   स्वामी विश्वामित्र  जी का भी आशीर्वाद  प्राप्त हुआ और संत महात्माओं ने गौरीशंकर सेवा दल के समस्त टीम का भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ में चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी एवं डिप्टी मेयर तरुण मेहता और और यादविंदर मेहता जी साथ में चंडीगढ़ की काउंसलर प्रेमलता जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भागीदारी अर्पित की साथ  ओर गौशाला सेक्टर 45  डी की कोटि कोटि प्रशंसा की इस अवसर पर गौरीशंकर सेवादल के सदस्य रमेश कुमार शर्मा  सुमित शर्मा विनोद कुमार रजनीश रामपाल दिलीप रावत लाखी राम जी  भुवनेश् महाजन प्रेम कुमार सिंगला ममता जी कृष्ण कुमार गर्ग अशोक बताया कि

आज ‘गणपति बप्पा मोरया, अबके बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों से आज चंडीगढ़ शहर गूंज उठा. शहर में आज पूरे दिन गणेश जी के मंत्रों का जाप चलता रहा गौशाला में सभी भक्तजनों के लिए विशाल भव्य  भण्डारे  भव्य आयोजन किया गया इस वर्ष गणेश जी का विसर्जन रोपड नहर में उत्सव के साथ किया गया सभी परिवारों ने भगवान हम सबके आराध्या गणपति देव को अपने नम आंखों से गणेश जी को सब ने विदाई दी और गणपति बाबा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आकर जयकारों के साथ गणेश जी प्रतिमा का विसर्जन किया गया मां गंगा का भी आशीर्वाद प्राप्त किया

You can share this post!

फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (CPA) की टीम ने एक्सपो -2025 का दौरा किया।

श्री अनूप सरीन, समाजसेवी एवं संस्थापक,आयोजित नशा-मुक्त भारत अभियान एवं राइज़िंग इण्डिया सम्भाषण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वागत किया।

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments