Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

गुजरात के मुख्यमंत्री ने अयोध्या में गुजरात यात्री निवास के निर्माण के लिए प्रदेश के बजट में 10 करोड़ आवंटित किये

अयोध्या

गुजरात के मुख्यमंत्री ने अयोध्या में गुजरात यात्री निवास के निर्माण के लिए प्रदेश के बजट में 10 करोड़ आवंटित किये

गुजरात के मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमण्डल समेत अयोध्या पहुंच श्रीरामलला का किया दर्शन

अयोध्या 02 मार्च 2024 (सू0वि0)ः-गुजरात के मा0 मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण सहित 25 प्रतिनिधियों ने अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन किये। सर्वप्रथम मा0 मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल अपने मंत्रिमण्डल सहित महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या पर उतरे। वहां पर मा0 मुख्यमंत्री जी का उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आगुवानी की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। तत्पश्चात एयरपोर्ट से निकलकर मुख्यमंत्री जी का काफिला श्रीरामलला मंदिर पहुंचा, जहां पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों श्री चम्पत राय, डा0 अनिल मिश्र, श्री राजेन्द्र सिंह पंकज, श्री गोपाल राव, पुजारी श्री सत्येन्द्र दास द्वारा स्वागत किया गया। मा0 मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल के साथ मंदिर में श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। अगले चरण में मा0 मुख्यमंत्री जी वहां से निकलकर अयोध्या के पंचशील होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश इस अमृतकाल में राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करोड़ों देशवासियों के लिए अमृत उत्सव समान है हर एक हिन्दू का एक संकल्प था कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। प्रभु श्रीराम चन्द्र की कृपा से ऐसे ऐतिहासिक मंदिर की भूमिपूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा दोनों ही पवित्र कार्य का सौभाग्य मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी को प्राप्त हुआ। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि पूर्व में आप सभी को ज्ञात है कि अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुजरात भवन के लिए भूमि आवंटित की गयी है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद और गुजरात सरकार द्वारा द्वारा गुजरात यात्री निवास निर्माण हेतु 10 करोड़ का बजट भी आवंटित किया गया है। इस अवसर पर  गुजरात विधानसभा अध्यक्ष श्री शंकरभाई चैधरी सहित गुजरात के कैबिनेट मंत्रिगण, मुख्य अधिकारीगण सहित उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, एस0पी0 सिटी श्री मधुबन कुमार सिंह, उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री राजकुमार पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा सम्मानित पत्रकार बन्धु/छायाकार उपस्थित रहे।

-------------

You can share this post!

साईगंज से समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक अभय सिंह ने रामलला का किया दर्शन

पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments