Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया गढ़ मेरठ रोड

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

 गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया गढ़ मेरठ रोड 


 मेरठ गढ़ हाईवे का निर्माण कार्य नवंबर 2021 में शुरू हुआ था! 2024 में पूरा हो जाना चाहिए था! 


इस हाइवे के बनने से मेरठ से गढ़ तक की 50 किलोमीटर की दूरी मिनट में तय की जा सकेगी, इस प्रोजेक्ट के तहत 4 लाइन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है! जिसमें 3 फ्लाइओवर और 8 अंडर पास बनाए जाएंगे, इसके अलावा काली नदी और गंगा नदी पर पुल भी बनाया जाएगा, यह प्रोजेक्ट 2024 तक हो जाना चाहिए था, यह प्रोजेक्ट का टेंडर टाटा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर था! एन एच 709 A का कार्य 2024 तक पूरा हो जाना था।,अब 2025 तक चल रही है! लेकिन अभी भी कार्य अधूरा पड़ा है! जिस कारण गढ़मुक्तेश्वर से लेकर पौपाई तक करीबन 5 किलोमीटर सड़क की हालत ज़्यादा खराब है  सड़कों में जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं! आए दिन गड्ढों के कारण हादसे होते रहते हैं! अगर क्षेत्र वासियों की मानो तो इन 3 सालों में लगभग 8 से 10 लोगों की इन गढ़ों की वजह से जान जा चुकी है! और ना जाने कितने लोग घायल हो चुके हैं! एन एच 709 A के अधिकारियों के खिलाफ कई बार सामाजिक संगठनों भारतीय किसान यूनियन संघर्ष व व्यापार मंडल ने कई बार भारतीय किसान यूनियन व सामाजिक संगठनों ने रोड जाम से लेकर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया, केवल आश्वासन के अलावा आज तक गढ़ से मेरठ रोड तक के गड्ढे मुक्त नहीं हो पाए हैं! करीब 5 किलोमीटर का टुकड़ा नहीं बन पाया, इसका सर्वे कई बार जिलाधिकारी हापुड भी कर चुके हैं, लेकिन सड़क नहीं बन पाई है! गढ़ में अच्छे मेडिकल सुविधा नहीं होने के कारण डॉक्टर मरीज को मेरठ के लिए रेफर कर देते हैं! गढ़मुक्तेश्वर से एंबुलेंस मैं मरीज को ले जाते समय कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कभी कभी  लेट पहुंचने पर  मरीज की जान को भी खतरा रहता है! इससे किसी प्रशासनिक अधिकारी को कोई मतलब नहीं है!

स सड़क को लेकर क्षेत्र के क्षेत्र  वासियो में काफी रोष है। 

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

संतकबीरनगर के एनएचएम की नियुक्ति पर हुआ बड़ा घोटाला

कुदरहा में सीडीओ के कमीशन का रेट 30 फीसद

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments