Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

गढ़ से मेरठ मार्ग पुरी तरह बदहाल, प्रशासन मौन

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

गढ़ से मेरठ मार्ग पुरी तरह बदहाल, प्रशासन मौन 


 मात्र खाना पूर्ति करते हुए एन एच 709A

गढ़ से मेरठ मार्ग पुरी तरह बदहाल हैं , जहां कदम कदम पर गड्ढे हैं, जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है, राहगीर जान हथेली पर रखकर इस रास्ते से गुजरना उनकी मजबूरी है ,  सड़क को गड्ढा मुक्त करने का सुबे के मुखिया का फरमान इस मार्ग पर हवाई हवाई साबित हो रहा है,  एन एच 709 A जो गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ को जोड़ता है,  आस पास के जिलों  के लोग मेडिकल सुविधा लेने के लिए  गढ़मुक्तेश्वर मार्ग से होकर मेरठ के लिए जाते हैं। दिन भर में लगभग 100 एम्बुलेंस इसी मार्ग को गुजरती हैं, यही कारण है कि यह मार्ग हर समय  चलता रहता हैं, हालात यह है कि लगभग 10 किलोमीटर के इस मार्ग पर कदम-कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, सबसे ज्यादा बुरी स्थिति गढ़मुक्तेश्वर रोडवेज बस स्टैंड से लेकर ग्राम दोताई व पोपाई गांव की है , ज्यादा जहां पर  एन एच 709 A की लापरवाही व सड़क में गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण करीब 8 से 10 लोगों की जान जा चुकी हैं।


 पेजवर्क मे घटिया सामग्री का उपयोग,

आपको बता दे गढ़ से मेरठ मार्ग बनने की शुरुआत 2021 में हुई थी और 2024 में यह कार्य पूरा हो जाना था, लेकिन अभी तक भी गढ़ मेरठ मार्ग नहीं बना है , मेरठ मार्ग में इतने गड्ढे हैं की सडक पर  लोगों का चलना फिरना निकलना मुश्किल हो रहा हैं, हर बार की भांति एन एच 709 A  वाले पैच वर्क करके जगह-जगह पर थेक्ली लगाकर अपना पलडा झाड़ लेते हैं, और अभी भी घटिया सामग्री से पेचवर्क लगाकर अपना पलडा झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, यह पेजवर्क   ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 दिन में टूट जाते हैं, उसके बाद गढ़ से मेरठ रोड का वही हाल हो जाता है, तीन साल से  एन एच  वाले जनता के साथ धोखा कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं, कई बार सामाजिक संगठनों ने धरना देने के बावजूद भी केवल सड़क पर जगह-जगह घटिया  सामग्री से थेक्लिया लगा रहे हैं । कार्य की गुणवत्ता देखने के लिए तेजयुग न्यूज़ की टीम जो वहां पहुंची तो सवालों का जवाब तो दे नहीं पाये।  उल्टा एन एच 709 के अधिकारी पत्रकारों पर उल्टा सीधा छापने का आरोप लगाने लगे । कहां की आप उल्टा सीधा छाप देते हो।


भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर  ने  सड़क की गुणवत्ता लेने के लिए मौके पर पहुंचे एन एच के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अभी पैचवर्क कर रहे हैं बरसात खत्म होने के बाद सड़क बना दिया जाएगी अब सवाल  यह उठता है कि यह तो हर बार तीन साल से लगातार यही कहते चले आ रहे हैं, केवल आश्वासन के अलावा इन तीन सालों में  सड़क नहीं बन पाई है तो अब क्या बनाएंगे आखिर प्रशासन एन एच वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता, क्यों पूर्ण तरीके से सड़क  नहीं बनती, क्या इसी तरह आए दिन दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है  प्रशासन

मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

लापरवाही, विलम्ब या उदासीनता स्वीकार नही होंगीःकमिष्नर

आठ साल में डा. एसके गौड़ ने कमाया सौ करोड़!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments