- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
चंडीगढ़
फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (CPA) की टीम ने एक्सपो -2025 का दौरा किया।
चंडीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (CPA) की टीम ने आज चेयरमैन श्री जे. पी. गरचा, प्रेज़िडेंट श्री सरोज चौहान और महासचिव श्री सुनील भट्ट जी के नेतृत्व में दिल्ली प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फोटो-वीडियो एशिया -एक्सपो -2025 का दौरा किया।
यह भव्य आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर के जाने-माने फोटो-वीडियो एक्सपर्ट्स, अनुभवी फोटोग्राफर्स तथा फोटोग्राफी इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हो रही हैं। एक्सपो में कई नामी कंपनियां अपने नवीनतम प्रोडक्ट्स और तकनीक से फोटोग्राफर्स को रूबरू करवा रही हैं।
इस अवसर पर, फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PWAI) के प्रेज़िडेंट श्री डी. पी. विश्वकर्मा, महासचिव श्री सुनील कुमार सिंह और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी श्री संजीव ढल्ल ने 'चंडीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन' की टीम का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने चेयरमैन श्री जे. पी. गरचा, प्रेज़िडेंट श्री सरोज चौहान और महासचिव श्री सुनील भट्ट सहित पूरी टीम का विशेष सम्मान करते हुए एक्सपो में पधारने के लिए हार्दिक धन्यवाद भी प्रकट किया।
फोटोग्राफी जगत से जुड़े इस एक्सपो ने न केवल सभी प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीक और रुझानों से अवगत कराया बल्कि आपसी संवाद और सहयोग का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान किया।
0 Comment