Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

फरीदाबाद में 9 साल के मासूम के साथ 6 नाबालिगों ने किया कुकर्म, पांच दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

फरीदाबाद में 9 साल के मासूम के साथ 6 नाबालिगों ने किया कुकर्म, पांच दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. शिकायत के पांच दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने घटना पुष्टि की है.

Faridabad Crime News: फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में एक 9 साल के बच्चे के साथ 6 किशोरों ने मस्जिद के बाथरूम में कथित कुकर्म किया. पीड़ित बच्चा उसी मस्जिद में पढ़ने जाता था. इस संबंध में पीड़ित के पिता ने 14 सितंबर अनखीर पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज के होने के पांच दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि उनका 9 साल का बेटा बड़खल स्थित मदीना मस्जिद में पढ़ता है. वह हालिया दिनों जब मदीना मस्जिद की सीढ़ियों से नीचे आ रहा था, इसी दौरान सभी 6 आरोपी जबरन उसको पकड़कर बाथरूम में ले गए.

'मुंह बंद कर मस्जिद में बारी-बारी किया कुकर्म'


पीड़ित पिता के मुताबिक, मस्जिद के बाथरूम में आरोपियों ने मुंह बंद करके जबरन बारी-बारी कुकर्म किया और बेरहमी से पिटाई की. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी. इस घटना के बाद मासूम बहुत डर गया.

अनखीर पुलिस चौकी में दी गई तहरीर में पीड़ित के पिता ने बताया कि मेरे बेटे के साथ हुए इस कुकृत्य की शिकायत करने जब वह नाबालिग आरोपियों के घर पहुंचे, तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर आरोपियों के परिजन समेत अन्य लोग पीड़ित के पिता और उसके चाचा के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

घटना के बाद डरा सहमा रहता था पीड़ित

पीड़ित के पिता ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि इस घटना के बाद उनका बेटा डरा सहमा रहने लगा था. बीते 12 सितंबर को पड़ोस में रहने वाली उनकी बहन के लड़के ने इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपी और उसके परिजन लगातार उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 6 पॉक्सो एक्ट, 351 (2), 3 (5) दर्ज किया है. पुलिस ने नाबालिग मेडिकल के बाद उसका बयान रिकॉर्ड कर लिया है. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस के साथ बच्चे का मेडिकल कराने पहुंचे, तो डॉक्टरों ने तीन दिनों तक पोर्टल खराब होने की दुहाई देकर मेडिकल नहीं किया. 

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले की इंवेस्टिगेशन ऑफिसर सरोज कुमारी ने बताया कि शिकायत के बाद पीड़ित का मेडिकल कराया गया. मेडिकल में कुकर्म की पुष्टि हुई है, सर्जन की ओपिनियन रिपोर्ट नहीं आई है. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद सीसीटीवी सबूतों को इकट्ठा किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी किया जाएगा. मामले में आगे विधिक कार्रवाई जारी है.

You can share this post!

दोपहिया शातिर वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

बेंगलुरु में श्रद्धा वाल्कर जैसा मर्डर! महिला के किए 32 टुकड़े, फ्रिज से बरामद हुए बॉडी पार्ट

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments