- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
फिर कुदरहा सीएचसी के डा. फैज वारसी पर अवैध वसूली का लगा आरोप
बस्ती। भाजयुमो नेता प्रदुम्न शुक्ल और रवि पांडेय ने विकास खंड कुदरहा के सीएचसी और पीएचसी की दुर्व्यवस्था को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन। जिसमें सीएचसी और पीएचसी कुदरहा की दुर्व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए, इस पर डीएम ने जिला स्तरीय टीम गठित करा कर जांच करने का आष्वासन दिया।
मामला विकास खंड कुदरहा के सीएचसी और पीएचसी का है जिस पर आये दिन शिकायत रहती है कि डाक्टर समय से नहीं बैठते हैं, और डाक्टरों के द्वारा मरीजों को बाहर की दवा लिखी जाती है, और पिछले दिनों एक महिला से पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ था, और आये दिन वहां डाक्टरों के द्वारा वाहर की दवा लिखी जाती है, और वहां लगभग 10 साल से जमे डा. फैज वारिस के संरक्षण में अवैध रूप से सीएचसी और पीएचसी के सामने मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है, जिसकी शिकायत करने पर अधिकारियों के द्वारा डाक्टर और मेडिकल संचालक के पक्ष में रिपोर्ट लगा कर लीपा पोती कर दिया जाता है।
0 Comment