- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें से तीन लोग जिंदा जल गए. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, और डॉक्टरों के अनुसार उनकी पहचान DNA जांच के बाद ही संभव होगी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के अनुसार यह फोम फैक्ट्री बिना अग्निशमन प्रमाणपत्र के संचालित हो रही थी, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि बिना पंजीकरण के फैक्ट्री संचालन की अनुमति कैसे मिली. यहां सुबह करीब सात बजे काम के दौरान आग लगी, जो फोम के बंडल के कारण तेजी से फैल गई, जिससे कई श्रमिक इसकी चपेट में आ गए. जब झुलसे हुए श्रमिक भागने लगे, तो कुछ टिनशेड और दीवार गिरने से दब गए. घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने गुस्से में जमकर हंगामा किया.
0 Comment