Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

एससी अध्यापिका को मिला झंडा फहराने का सम्मान

एससी अध्यापिका को मिला झंडा फहराने का सम्मान

-राजनैतिक पार्टियों ने जिनके कारण गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा, उन्हीं अंबेडकर को ही भुला-राजेद्रंनाथ तिवारी

-डा. श्यामा प्रसाद मुकर्जी उ.मा. विधालय जिनवा, जिला सहकारी बैंक, प्रा.वि. कटरुआ बहादुरपुर एवं पटेल एसएमएच हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा एवं सीपीएस स्कूल गनेशपुर में उल्लास एवं धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

बस्ती। अगर किसी एससी महिला अध्यापिका को ध्वजारोहण करने का सम्मान मिलता हैं, और एक दलित महिला के लिए इससे बड़ा सम्मान हो ही नहीं सकता, चाहते तो विधालय के प्रबंधक और प्रधानाध्यापक ध्वजारोहण कर सकते थे, लेकिन उन्होंने यह सम्मान अपने स्कूल की अध्यापिका प्रतिमा भारती को देना बेहतर समझा। यह सम्मान डा. श्यामा प्रसाद मुकर्जी उ.मा. विधालय जिगना के प्रबंधक राजेंद्रनाथ तिवारी ने देकर एक नई परम्परा को ना सिर्फ जन्म दिया, बल्कि स्कूल में भारत माता के साथ डा. अंबेडकर को स्थापित करके उन्हें भी सम्मान दिया। ऐसे मौके पर उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टिया ऐसे मौके पर उन डा. अंबेडकर को भूल जा रही हैं, जिनके चलते गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार, संतप्रकाश त्रिपाठी, अध्या प्रसाद शुक्ल, सुजीत कुमार शुक्ल, रामसागर यादव, बलराम भटट सहित अन्य मौजूद रहे। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेंद्रनाथ तिवारी की ओर से ध्वजारोहण किया गया, इस मौके पर रतनेश पाल, रविंद्र यादव, संजय सिंह, अमित प्रबोध एवं रवि प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राथमिक विधालय कटरुआ बहादुरपुर में भी गणतंत्र दिवस पर नई परम्परा की शुरुआत हुई। प्रभारी हेड मास्टर सूर्य प्रकाश शुक्ल की ओर से 50-60 अभिभावकों को आमंत्रित किया गया, इन सभी को केसरिया गमछा भेंट किया गया। स्कूल के बच्चों को झंडा, बिल्ला, रिस्टबैन, तिरंगा कैप, गिनती, पहाड़ा एवं हिंदी की पुस्तिका निःशुल्क दिया गया। ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्ति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इन्होंने बच्चों से प्रष्नोत्री भी किया, जिसमें संतोषजनक उत्तर देने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार दिया गया। बच्चों को कापी, पेन और मिष्ठान का वितरण हुआ। गणतंत्र दिवस का यह समारोह प्रधान राजमणि की देखरेख और सहयोग से संपन्न हुआ। इस मौके पर विधालय परिवार के शिक्षा मित्र शोभावती, सहायक अध्यापिका मंजू, आशुतोष कसौधन, शेल सिंह, राजन सिंह, सफाई कर्मी सुनील यादव,  श्यामा जी, सुभकरन गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे। 

पटेल एस. एम. एच. हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा बस्ती में प्रबंधक एवं जिला चिकित्सालय बस्ती में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वी.के. वर्मा की ओर से ध्वजारोहण किया गया, इस मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डा. वीके वर्मा ने कहा कि गणतंत्र की मजबूती के लिए देशवासियोें को पूरी शक्ति के साथ दायित्व निभानेें होंगे। उन्होने उपस्थित लोगों को देश की एकता अखण्डता के लिये कार्य करने हेतु शपथ दिलाया। कहा कि भारत ने तेजी के साथ विभिन्न क्षेत्रों प्रगति किया है। सबल गणतंत्र हम सबका सामूहिक दायित्व है। इसी संकल्प से भारत विकास की यात्रा में गतिमान होगा। इसी क्रम में गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा, गौतम बुद्ध विद्या मंदिर गोटवा कटया, वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार, श्री श्यामलाल वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौहरौली तिलकपुर, गौतम बुद्ध कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोटवा में  ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। कार्यक्रमों में मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. आर.एन. चौधरी, डा. चन्दा सिंह, डा. मनोज मिश्र, आराधना पाण्डेय, जे.एन. वर्मा, लालजी यादव,  पूजा, माया,  जे.एन. वर्मा, शालू, गोल्डी, एस.के. दूबे, राजेश सिंह, श्रवण कुशवाहा, उत्कर्ष दूबे आदि शामिल रहे। गनेशपुर स्थित सीपीएस स्कूल के प्रबंधक उदयशंकर शुक्ल की ओर झंडारोहण किया गया। उत्कृष्ट बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनमें सौरभ, आदित्य, अरुण, सनी, अंश, सफीकुर, सुहानी, राज, परवेज, खुशी, संध्या का नाम शामिल है। इस मौके पर अध्यापक कीर्ति, विकास, शिखा, श्वेता, खुशी, मांडवी, बबीता, संध्या, ज्योति, अवंतिका एवं सौम्या सहित अन्य मौजूद रहे।

You can share this post!

विकास भवन में अब नहीं चढ़नी पड़ेगी सीढ़ी

किसी स्कूल ने धन का प्रदर्शन किया तो किसी बच्चों की संख्या का एहसास कराया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments