Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

योगी जी के माननीय नही करते सुनवाई..

योगी जी के माननीय नही करते सुनवाई...

एक महीने से फुंका ट्रांसफार्मर,और उजड गई तीन सौ बीघा फसल 

ऊंचागांव। क्षेत्र के बिजलीघर दौलतपुर पर बैठे निरंकुश अधिकारियों को योगी सरकार में सुनवाई न करना अचंभित सा महसूस होगा, लेकिन ये सच है। किसान फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिये दिन रात एक किये हुए है।  और फसले बिन पानी के झुलस चुकीं है। मगर विभाग पर जूं तक नहीं रेंग रही।

क्षेत्र के फरीदा बांगर निवासी ब्लाॅक प्रमुख रहे चंद्रभान सिंह , पूर्व प्रधान रह चुके चंद्रपाल सिंह, कुवंरपाल लोधी, हरपाल लोधी के खेतों पर लगा ट्रांसफार्मर 12 सितंबर में खराब हो गया, जिसकी शिकायत किसानों ने हेल्पलाइन सहित दौलतपुर जेई व बुगरासी एसडीओ तक की है। किसान के साथ पूर्व के प्रतिनिधि रह चुके इन किसानों की सुनवाई न होना बिजली विभाग की हठधर्मिता को दर्शाता है। किसानों ने बताया कि विधायक से शिकायत किये जाने के बाद तो हमसे बिजली कर्मियों ने अभद्र व्यहवार कर पालेज की करीब तीन सौ बीघा फसल को सुखा दिया है। किसानों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही से उनकी फसलें झुलस चुकीं है, जिसकी शिकायत योगी जी से की जायेगी।

वर्जन: जेई साहब से फ़ोन द्वारा संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नेटवर्क प्रोब्लम के चलते सम्पर्क नहीं हो पाया।

You can share this post!

दौलतपुर कलां में धूमधाम से निकाली गई मां काली की शोभायात्रा

एक महीने से फूका पड़ा ट्रांसफॉर्मर, फसल सुखी किसानों मे रोष

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments