Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

एडीएम की अध्यक्षता में हुई गांधी जयंती की तैयारी की बैठक

एडीएम की अध्यक्षता में हुई गांधी जयंती की तैयारी की बैठक

बस्ती। अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में दो अक्टूॅबर गॉधी जयन्ती की तैयारी बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होंने कहा कि अपने कार्य एवं आचरण से जनपद की छवि बनाने में सहयोग करें तथा ऐसा कोई कार्य या आपत्तिजनक टिप्पणी न करें जो सोशल मीडिया में वायरल हो और जनपद की छवि को प्रभावित करे। उन्होंने कहा कि गांधी जयन्ती के दिन जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसमें पूर्ण सहभागिता करें, अपने परिसर को साफ-सुथरा रखें तथा गांधी जी के विचारों एवं सिद्धान्तों को पूरी सत्यनिष्ठा से अपनायें। उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से प्रभातफेरी, वाक रेस प्रतियोगिता प्रातः 7 बजे से तथा 8 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया जायेगा। प्रातः 9.30 बजे से शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 9.45 बजे से जिला कारागार में सांस्कृतिक व खेल कूद कार्यक्रम, सभी शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, अस्पतालो में रोगियों में फल वितरण, कुष्ठ आश्रम हथियागढ़ में फल वितरण तथा वृद्धाश्रम बनकटा में फल वितरण किया जायेगा। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, उपजिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, डीडीओ अजय कुमार सिंह, जेलर राजीव मिश्रा, एआरओ भानुभास्कर कौल, डीपीआरओ धनष्याम सागर, डा. वी.के. वर्मा, सरदार जगवीर सिंह, जयन्त मिश्रा, स्कन्द शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाष शर्मा, जीषान हैदर रिजवी, हरिओम प्रकाष, आशुतोष नारायण मिश्र सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

You can share this post!

सम्मान से और बेहतर दायित्वों के निर्वहन की रचनात्मक ऊर्जा मिलतीःडा. वर्मा

काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहें शिक्षक

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments