Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

एचटी लाइन खींचते समय मजदूर झुलसा

एचटी लाइन खींचते समय मजदूर झुलसा

 नरसेना : ( मुकेश कुमार ) क्षेत्र के गांव फरीदा बांगर को दौलतपुर विद्युत केन्द्र से खींची जा रही हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर मजदूर गंभीर घायल हो गया। ठेकेदार की लापरवाही बताई गई है। दौलतपुर कलां विद्युत उपकेंद्र से फरीदा बांगर के लिये नई हाईटेंशन लाइन खीचने का कार्य चल रहा है। बताया गया है। कि बीच लाइन में पुरानी एचटी लाइन को क्रॉस करते समय तार आपस में भिडने से घटना हुई है। जिसके चलते लाइन में करंट दौड़ गया। लाइन पर काम कर रहे जहांगीराबाद क्षेत्र के बझेड़ा निवासी राजेश पुत्र बाबूराम जिसकी चपेट में आकर झुलस गया। वहां मौजूद कार्यरत लोगों की मदद से घायल को दौलतपुर कलां स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया गया। करंट लगने से युवक की दोनों जांघ बुरी तरह झुलस गई और गनीमत रही कि वह नीचे नही गिरा, वरना जान जा सकती थी। आपको बता दें कि लाइन खींचते समय फोन पर शटडाऊन लिया जा रहा था। ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना पर पहुंचे घायल के परिजन घायल को अपने साथ ले गए।

You can share this post!

ऊंचागांव की मढ्ढियाँ कलां में गंदगी को लेकर महिलाओं में भारी आक्रोश

किराए पर सरकारी आवास चाहिए तो सदर ब्लॉक में खाली!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments