- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
डोंट वरी, डीसीबी के पास पैसे की कोई कमी नहींःराजेंद्रनाथ तिवारी
-जिला सहकारी बैंक अब पहले जैसा नहीं रहा, अब तो यहां पर अन्य नेशनल बैकों की तरह सुविधाएं मिलनी लगी
-यह बैंक अन्य बैंकों के सापेक्ष सबसे अधिक ब्याज देता हैं, आधा फीसद अधिक ब्याज देता
-अब कोई भी उपभोक्ता चाहें जितना पैसा जमा और निकाल सकता, बैंक ग्राहकों के पैसों की पूरी गांरटी देता
-हमारे हाथ को मजबूत करिए बैंक को आगे बढ़ाने में मदद करिए, बैंक आप सभी का सदैव ऋणी रहेगा, बैंक अपने सम्मानित खाताधारकों को खाता खुलते ही एटीएम की सुविधा देता
-जब तक अधिवक्तागण और व्यापारीगण बैंक को सहयोग नहीं करेगें, तब तक उनका बैंक को शिखर पर ले जाने का मिशन पूरा नहीं होगा
-अब कोई बेईमानी करके आगे नहीं बढ़ सकता, क्यों कि अब हर चीज आनलाइन हो गई
-राजनीति ने जिला सहकारी बैंक का सत्यानाश कर दियाःबाबू राम सिंह
जिस तरह बैंक आगे बढ़ रहा है, उसके लिए राजेंद्रनाथ तिवारी को सम्मानित करना चाहिएःप्रहृलाद मोदी
बस्ती। जिला सहकारी बैंक को आगे ले जाने के लिए बैंक के चेयरमैन राजेंद्रनाथ तिवारी ने मंगलवार को एक नई पहल की है। इन्होंने अधिवक्तागण एवं व्यापारीगण सहित सम्मानित नागरिकों के साथ एक बैठक किया। बैठक में इन्होंने कहा कि आप सभी लोग हमारे हाथ को मजबूत करिए बैंक को आगे बढ़ाने में मदद करिए, बैंक आप सभी का सदैव ऋणी रहेगा, वादा किया कि आप का धन पूरी तरह सुरक्षित रहेगा, जितना चाहें जमा करें और जितना चाहें निकाले कोई निकासी और जमा पर कोई प्रतिबंध नहीं है, क्यों कि बैंक से सारी बाधाओं को दूर कर दिया है। यह भी कहा कि बैंक अपने सम्मानित खाताधारकों को खाता खुलते ही उन्हें एटीएम की सुविधा देता हैं, चाहें जिस बैंक से एटीएम के जरिए पैसा निकाला जा सकता है। कहा कि जिला सहकारी बैंक अब पहले जैसा नहीं रहा, अब तो यहां पर अन्य नेशनल बैकों की तरह सुविधाएं मिलनी लगी हैं, सबसे खास बात यह हैं, कि हम आपको अन्य बैंकों की अपेक्षा आधा फीसद ब्याज अधिक दे रहे है। कारोबार करने सहित व्यक्तिगत लोन भी दिया जा रहा है। जोर देकर कहा कि जब तक आप लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक उनका बैंक को शिखर पर ले जाने का मिशन पूरा नहीं होगा। अब कोई बेईमानी करके आगे नहीं बढ़ सकता, क्यों कि अब हर चीज आनलाइन हो गई। बैंक अपनी प्रतिष्ठा पर नीति के तहत अब व्यवसायिक, औद्याोगिक और व्यक्तिगत लेन-देन को पूरी तरह तैयार है। सभी से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में बैंक में खाता खोलकर सहकार से समृद्वि योजना के तहत पीएम, सीएम, गृहमंत्री और विभागीय मंत्री के नीतियों के तहत बैंक को सब प्रकार से आगे बढ़ने में मदद करे। सवाल उठा कि क्या डीआर और एआर ने बैंक में खाता खुलवाया कि नहीं? कहा गया कि मंत्री ने स्पष्ट कहा कि बैंक में विभाग के सभी अधिकारियों का खाता खुलेगा। एटीएम न खुलने के सवाल पर कहा गया कि एटीएम मशीन आ रही है। अधिवक्ता बाबू राम सिंह ने कहा कि सहकारिता और जिला सहकारी बैंक को बर्बाद करने में एआर और डीआर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कारोबारी प्रहृलाद मोदी रने कहा कि जिस तरह चेयरमैन साहब बैंक को आगे ले जाने में मेहनत कर रहे हैं, उसे देखते हुए इन्हें सम्मानित करना चाहिए। यह सही है, कि आज जिस स्थान पर बैंक खड़ा हैं, उसके लिए बैंक के चेयरमैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर आए सभी लोगों को खाता खेलने के लिए फार्म दिए गए, और उनका मोबाइल नंबर भी लिया गया, ताकि उनसे से संपर्क कर खाता खुलवाया जा सके। इस अवसर पर संचालक मंडल के सदस्य अजय पांडेय, पूर्व सदस्य बाबू राम सिंह, राणा दिनेश प्रताप सिंह, अधिवक्ता नंदलाल अग्रवाल, व्यापारी अभिषेक गुप्त, प्रहृलाद मोदी, अरबन बैंक के प्रबंधक अशोक पांडेय, रामशंकर यादव, ष्वेतांक सिंह, विनय सिंह, पवन दूबे, डीजीसी चतुर्भुज पाठक, सत्यप्रकाश सिंह, महेंद्र पांडेय, हरिओम प्रकाश उर्फ लल्ला, व्यापारी सुभाश शुक्ल, बैंक के सचिव राहुल रोज सिंह, वरिष्ट प्रबंधक रत्नेश पाल, अमित प्रबोध, रवि सिंह और गन्ना समिति के चेयरमैन प्रदीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे और अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
0 Comment