- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
मलिहाबाद
डीसीपी वेस्ट राहुल राज का बयान।
मलिहाबाद क्षेत्र में जमीन को लेकर पैमाईश होनी थी। जिसमे एक पक्ष फरीद अपने चचा मुनीर ऊर्फ ताज और दूसरा पक्ष सिराज ऊर्फ लल्लन खा इसका बेटा फराज, और अन्य लोग मौजूद थे।लेकिन वहा पर विवाद के चलते पैमाईश नही हो पाई।जिसके बाद फरीद , चाचा मुनीर और अन्य अपने लोगो के साथ वापस घर मोहम्मदनगर पहुंच गया इसके फौरन बाद थार गाड़ी से सिराज अहमद उर्फ लल्लन अपने बेटे फराज अहमद के साथ फरीद के घर पहुंचा। यहां पर विवाद के बाद सिराज उर्फ लल्लन खा और इसके बेटे फराज ने अपनी लाइसेंसी रायफल से पहले बेटे हंजला खा को गोली मारी। इसके बाद मुनीर और फरहीन को गोली मार कर हत्या कर दी।बाद में ये लोग फरार हो गए । इनकी थार गाड़ी और रायफल को सुनसान इलाके से पहले बरामद किया पुलिस ने।आरोपी उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे। नेपाल बॉर्डर पर पुलिस लगाई गई। एयरपोर्ट पर पुलिस लगाई गई।ये दोनो आरोपी मुरादाबाद के लिए निकल गए। घटना में 5 टीम जिसमें sho दुबग्गा अभिनव वर्मा सहित मलिहाबाद, काकोरी, सर्विलांस टीम वा अन्य को लगाया गया।
पुलिस दबाव के चलते ये लखनऊ में कोर्ट मे सरेंडर की फिराक में थे। इन दोनो सिराज ऊर्फ लल्लन खा, बेटे फराज को दुबग्गा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। इनके ड्राइवर अशर्फी को भी गिरफ्तार किया गया है मृतक फरहीन आरोपी सिराज उर्फ लल्लन की भतीजी थी। ये आपस में रिश्तेदार है।गैंगस्टर और एनएसए के तहत इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इनकी अवैध संपत्तियों की जांच कर कुर्क की जायेगी।पाकिस्तानी और नेपाल कनेक्शन की इनके पुलिस जांच करेगी।ये लोग पाकिस्तानी पक्षियों को घर में रखे थे। सिराज के खिलाफ अलग अलग थानों में 18 मुकदमे दर्ज है।इनके लाइसेंस निरस्ती की कार्यवाही की जा रही है।पासपोर्ट कैंसिलेशन की कार्यवाही होगी।इसकी भी जांच होगी की कैसे इनके असलाहो के लाइसेंस बने और पासपोर्ट कैसे बने।लेखपाल ने पुलिस को सूचना पैमाईश को लेकर नही दी थी ।
0 Comment