- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
ड्रोन कैमरा हाईटेक चोर बना रहे हैं गांव को निशाना!
गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में ड्रोन कैमरो से निगरानी कर हाईटेक चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना लाखों की ज्वैलरी ,नगदी चोरी कर घटना को दिया अंजाम। ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र में संदिग्ध हालत में उड़ते हुए कैमरो से की जा रही निगरानी को लेकर दर्जनों गांव के लोगों की नींद उड़ी हुई है। रात्रि के अंधेरे में उड़ते दिखाई दे रहे 4 ड्रोन कैमरो को देख लोग घरों से बाहर निकले। और किसी अनहोनी की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटीं। वहीं संदिग्ध अवस्था में ड्रोन कैमरो को उड़ता देख ग्रामीणों ने दहशतगर्दी के चलते गांव में पहरा देना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली सहित तीनों थाना क्षेत्रों के गांव अक्खापुर, ढाना, हसूपुर, बक्सर गन्दूनगला,हिरनपुरा, नयागांव इनायतपुर, भगवंतपुर, अब्दुल्लापुर, शाहपुर चौधरी सहित कई गांवों में पिछले तीन दिन से संदिग्ध अवस्था में उड़ रहे। ड्रोन कैमरो को देखकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिसका जीता जागता उदाहरण बीतीरात्रि सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव माधापुर में देखने को मिला है। जहां डिजिटल इंडिया के दौर में हाईटेक हुए बदमाशों ने ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के उपरांत चार घरों को निशाना बनाया है। जिसमें दो घरों से लाखों रुपए की ज्वेलरी नगदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां पुलिस प्रशासन कांवरियों की सेवा में लगा है। तो वही दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा हाइटेक चोरो की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है।
0 Comment