Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

डीप काम्प्लेक्स हैल्लौमाजरा में मेयर आप के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चंडीगढ़

डीप काम्प्लेक्स हैल्लौमाजरा में मेयर आप के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नं 20  डीप काम्प्लेक्स हेल्लौमाजरा में मेयर आप के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि डीप काम्प्लेक्स के लोगों को नगर निगम और प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जाता रहा है। हमारे यहां साफ पानी की सुविधा नहीं है, हर दुसरे दिन गंदे पानी की सप्लाई होती है, ओर तो ओर पानी के बिल भी कमर्शियल रेट पर भेजा जाता है। सीवरेज हमेशा ब्लाक रहते हैं, बरसाती 

पानी की निकासी सही नहीं है, स्ट्रीट लाइट नहीं है, कई गलियों को अभी तक पक्की नहीं की है, सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे रिहायशी एरिया को अभी तक रेगुलर नहीं किया गया।

स्थानीय निवासियों की समस्या सुनने के बाद मेयर कुलदीप कुमार ने डीप काम्प्लेक्स के लोगों आश्वासन दिया कि उनके अंतर्गत आने वाले विभागों का काम जल्द से जल्द करवायें जाएंगे। एवं प्रशासन के अंतर्गत आने वाले कार्यों को लेकर उनके अधिकारों से बात करके जल्द से जल्द उन्हें भी हल कराने के लिए कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर सीए प्रेम गर्ग ने कहा कि हमारा हर संभव प्रयास होगा कि शहर के जिन इलाकों में विकास कार्य नहीं हुए हैं वहां जल्द से जल्द विकास कार्यों की शुरुआत की जाएं एवं जिन इलाकों में विकास कार्य धीरे चल रहे हैं उनमें तेज़ी लाने का कार्य किया जाएगा।

मेयर आपके द्वार कार्यक्रम में राजेश कुमार कुमार ने कहा वार्ड नं 20 के अंतर्गत आने वाले सभी एरिया के साथ आज तक नगर निगम एवं प्रशासन ने भेदभाव किया गया है, हमारे एरिया में विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किए जाते हैं। एरिया के पार्षद कहानी तो जग जाहिर है ओर यहां तक कि हमारी सांसद भी हमें छित्तर मारने जैसी बातें करती हैं। अब डीप काम्प्लेक्स के लोगों को आपसे ही उम्मीद है।

इस मौके पर पार्षद प्रेम लता आप नेता ललित मोहन, बजरंग गर्ग अरविंद चौहान, एवं स्थानीय नेता बॉबी सिंह, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, सरदार बक्शीश सिंह मान, रघुवीर सिंह, हरप्रीत सिंह मान, भूपिंदर कौर एवं कार्यकर्ता प्रमोद कुमार, रवि कांत, शिव शंकर झा, अवधेश कुमार, भारत चौधरी,राज कपूर एवं राहुल कुमार ,सोनु राणा आदि मौजूद रहे।

You can share this post!

फैड़रेशन द्वारा 18 मार्च के कार्य बहिष्कार व सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्विालिक होटल के साथ वाले मैदान में की जा रही रैली व मार्च की तैयारी पूरी

आज उत्तर रेलवे,मुरादाबाद मण्डल के माह फरवरी -2024 में सेवानिवृत्त 29 कर्मचारियों को समापक प्रपत्र प्रदान करते हुए मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में सम्मानित किया गया I

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments