- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
डाक्टर साजिद हुसैन वसूल रहें डिग्री की कीमत
बस्ती। क्या कोई डाक्टर लखनउ में बैठकर बस्ती जिनवा के डेंटल क्लीनिक पर मरीज का दांत उखाड़ सकता हैं? जी हां यह करिशमा एक नहीं बल्कि दो-दो डाक्टर्स ने किया, एक का नाम डा. सूरज चौधरी और दूसरेे का नाम डा. साजिद है। इसका खुलासा तब हुआ जब डिप्टी सीएमओ ने कृष्णा डेंटल क्लीनिक नरायनपुर जिनवां चौराहा पर छापा मारा। पता चला कि जिसके नाम पर क्लीनिक पंजीकृत हैं, वह डाक्टर लखनउ में दूसरे क्लीनिक पर कारोबार कर रहे हैं, और जिनवा वाले क्लीनिक पर 17 साल का अप्रषिक्षित लड़का मरीजों का दांत निकाल रहा है। जिला योजना समिति की सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चौधरी के पति रजनीष चौधरी ने कहा कि बार-बार इस क्लीनिक की शिकायत की जा रही थी, लेकिन विभाग वाले पैसा लेकर खुद क्लीनिक को चलवा रहे है, और जिस डा. साजिद हुसैन के नाम क्लीनिक पंजीकृत हैं, उन्होंने किराया पर क्लीनिक सूरज पुत्र नित्य राम को दे रखा है। डाक्टर साहब नित्य राम से हर माह मोटी रकम वसूल रहे है। कहने का मतलब डाक्टर साहब ने अपनी डिग्री को एक ऐसे नाबालिग के हाथों किराए पर दे रखा हैं, जिसे ठीक से दांत उपकरण पकड़ना भी नहीं आता, अब तक यह नाबालिग लड़का ना जाने कितने दांत के मरीजों को मुसीबत में डाल रखा हैं, जो भी इसके यहां दांत का इलाज कराने आता वह रोता हुआ जाता, दूबारा ना आने की कसम तक खाता। बताया कि इसकी शिकायत की गई लेकिन सीएमओ साहब कोई ध्या नही नहीं देते, ऐसा लगता है, कि क्लीनिक को चलाने में सीएमओ का भी हाथ है। बताया कि अगर क्लीनिक सील नहीं और एफआईआर नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बताया कि इसी तरह उनके क्षेत्र में ना जाने कितने अवैध नर्सिंग होम, पैथालाजी सीएमओ साहब की मेहरबानी से चल रहे है।
0 Comment