- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
डीआईजी के बाद भाजपा 11 टीम डीएम से मिली
-मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच की मांग
बस्ती। भाजपा 11 टीम ने डीएम से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन दिया। टीम ने डीएम के सामने विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से निवास कर रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। टीम ने बताया कि बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग फर्जी पहचान पत्र और झूठे दस्तावेजों के सहारे लंबे समय से बस्ती जनपद में रह रहे हैं। ये लोग बाहर से आकर गांवों में फेरी का कार्य करते हुए स्थायी निवास बना लिये हैं तथा आये दिन चोरी-चकारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से टीम ने मांग की कि मजिस्ट्रेट स्तर से निष्पक्ष जांच कराई जाए, तहसील थाना स्तर पर संयुक्त टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन कराया जाए और यदि उनके दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं तो दोषियों व सहयोगियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। भाजपा 11 टीम ने स्पष्ट कहा कि यदि इस विषय में समयबद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर वार्ता करते हुए सत्येन्द्र सिंह भोलू, राजकुमार शुक्ल, दिलीप पाण्डेय, विद्यामणि सिंह, अभिषेक कुमार, विनोद चौधरी, प्रदीप निषाद एवं तारक जायसवाल उपस्थित रहे।
0 Comment