- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
CM योगी/विधानसभा/राज्यपाल अभिभाषण चर्चा...
नेता प्रतिपक्ष के पूरे भाषण मे मै सदन मे था,यही सोच रहा था कि वो अब बोलेंगे तब बोलेंगे, सदी की सबसे बड़ी घटना पर बोलेंगे,लेकिन वो तर्को से भटकाते रहे,जैसा वो करते रहे है
महर्षि वेदव्यास ने प्राचीन समय मे कहा,उन्होंने भारत की ज्ञान परम्परा को विस्तार किया..
हम उनकी जयंती को गुरु पूर्णिमा के रूप् मे मनाते है, हमारे यहां व्यास पीठ उनके प्रति कृतग्य्ता देते है
उन्होंने कहा था - मै बाहें उठाकर लोगो को समझा रहा हूँ कि धर्म से ही अर्थ और काम की प्राप्ति होती है..लेकिन..कोई मेरी सुनता ही नही, ये पीड़ा 2014 से पहले देश की,2017 से पहले प्रदेश की भी थी
2017 से पहले नौकरी नही मिलती थी, बाहर किराये पर कमरे ही नही मिलते थे,
आज उत्तरप्रदेश ने 22 जनवरी 2024 को भी देखा,पूरा देश अभिभूत था,हर व्यक्ति अभिभूत था,हर धर्मावलंबी की आँखे नम थी
मेरा सौभाग्य था कि मै वहां प्रत्यक्ष रूप् मे था,हर प्रदेश का नेतृत्व था,संतो की प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति थी..
आज वो उत्तरप्रदेश दुनिया के हर व्यक्ति को आकर्षित है,
पहले दिन सर्वदलीय बैठक मे मैने देखा कि सबके मन मे था कि अयोध्या मे जो हुआ अद्भुत है,अयोध्या चलना चाहिए...
हर व्यक्ति गौरवान्वित था..
ये दुनिया की पहली घटना थी जहां प्रभु को अपने अस्तित्व के लिए स्वय प्रमाण जुटाने पड़े,लेकिन प्रभु राम हमको धैर्य की राह दिखाते है...
इस धैर्य को पूरी दुनिया ने देखा...
हमको प्रसन्नता है हमने वचन निभाया,मंदिर वही बनाया..जो कहा,करके दिखाया,संकल्प की सिद्धि की...
0 Comment