- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
लाडवा/हारियाणा
छोटे हनुमान मंदिर पर महावीर सेवा समिति ने लगाई मीठे ठंडे पानी की छबील
लाडवा के छोटे हनुमान मंदिर पर महावीर सेवा समिति द्वारा भयंकर गर्मी को देखते हुए मीठे ठंडे पानी की छबील लगाई गई व हलवे छोले का प्रसाद वितरित किया गया।
छोटे हनुमान मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। परंतु इस बार भयंकर गर्मी को देखते हुए भंडारे के साथ-साथ संडे मीठे पानी की छबील भी लगाई गई। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने ठंडा मीठा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। इसके साथ-साथ आसपास के दुकानदारों व समिति के सदस्यों ने भंडारे में अपने-अपने सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार के दिन भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से सभी पाप कट जाते हैं और हम सभी को प्रत्येक मंगलवार सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा व हनुमान जी के दर्शन करने के लिए मंदिर में जरूर जाना चाहिए और उन्हें सिंदूर चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से भगवान हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और सभी की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। मौके पर समिति के अनेक सदस्य व दुकानदार मौजूद थे।
0 Comment