Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

चर्चित चौेकी इंचार्ज रितेश सिंह के खिलाफ मुकदमा

चर्चित चौेकी इंचार्ज रितेश सिंह के खिलाफ मुकदमा

-असनहरा के चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह के द्वारा लापरवाही से कार चलाने, जिसके चलते दो घायल हो गए

-चौकी इंचार्ज का रोब दिखाते हुए कहा कि साला मरा क्यों नहीं? मैं चाहता था कि मर जाए

बस्ती। विक्रमजोत के चौकी इंचार्ज के रुप से रहे रितेश कुमार सिंह ने सपने में भी कभी यह नहीं सोचा होगा कि उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है, वह भी कार लापरवाही से चलाने और दो लोगों को घायल कर देने के आरोप में। अमूमन अगर किसी के कार से कोई घायल हो जाता है, तो कार वालों के बहुत दुख होता है, और चाहता है, कि घायल का ठीक तरह से इलाज हो, लेकिन यहां पर तो चौकी इंचार्ज साहब को अपनी गलती का एहसास होने बजाए यह कहने लगे कि साला मर क्यों नहीं गया, मैं तो चाहता था कि तुम दोनों मर जाओ। चूंकि इन्हें उम्मीद नहीं था, कि उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। न जाने कितने के खिलाफ मुकदमा लिखने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज हो गया। वैसे नहीं पुलिस वालों को लोग अपना हित नहीं मानते। वर्दी पहनकर अगर कोई चौकी इंचार्ज एक्सीडेंट करने के बाद कोई इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करेगें तो एक न एक दिन इसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ सकता है। दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया कि पचपेड़वा चौराहा बहद ग्राम पचपेड़वा वादी द्वारा अपने लड़के दिव्यांश को लेकर अपनी मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस से अपने घर जा रहा था, कि पचपेड़वा चौराहे पर किनारे पश्चिम तरफ खड़े होकर अपने परिचित से बातचीत करने लगे, तभी असनहरा चौकी इंचार्ज रितेश सिंह के द्वारा अपनी इको-स्पोर्ट कार सफेद रंग वाहन द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया। जिससे वादी का बांया कंधा व बांयी जाँघ की हड्डी दो जगह से टूट गई, अन्य कई चोटें भी आई, पीछे बैठे वादी के लड़के दिव्यांश को भी काफी चोटें आई व मोटर साइकिल का क्षतिग्रस्त हो गया। रितेश सिंह के द्वारा चिल्लाकर कहना कि साला मरा नहीं मैं चाहता था कि मर जाए व मौजूद लोगों को धमकी व गाली गुप्ता देते हुए चले जाना। लाटबक्श सिंह पुत्र परमेश्वर सिंह सा0 बढ़या थाना गौर की ओर से चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

You can share this post!

बस्ती के 33 मेधावी छात्र और छात्राएं हुई सम्मानित

पतियों की हत्या करने में यूपी की पत्नियां अव्वल

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments