- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
कौशाम्बी
चौकी इंचार्ज ने महिला को मारपीट कर किया घायल। एस पी से शिकायत
कौशाम्बी में एक बार फिर पुलिस पर लगा महिला को मारपीट का आरोप। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा महिला उत्पीडन रोकने के बात कही जा रही है वहीं दूसरी तरफ उनके के पुलिस कर्मी महिला के साथ मारपीट कर रहे है। ताजा मामला कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली के नारा चौकी का है। जहां पर दामाद का शिकायत करने गई महिला से चौकी इंचार्ज साहब ने रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद उल्टा ही महिला को मारपीट कर घायल कर दिया।इतना ही नही महिला की जब तबियत बिगड़ी तो साहब ने एक बोतल पानी डालकर नाटक करने का बहाना बता कर चौकी से भगा दिया। पीड़ित महिला ने एस पी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। साहब पर इसी कोतवाली के दूसरे चौकी में भी महिला से बदसलूकी का पहले भी आरोप लग चुका पीड़ित महिला आशा समा परवीन
0 Comment