- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
चंडीगढ़ सेक्टर 22 में ,कई सालों से चल रहा करप्शन, बंद होगा कब।
सुनील कुमार चंडीगढ़
चंडीगढ़ सेक्टर 22 किरन
सिनेमा के बैक साइड चल रहे शोरूम कई सालों से, अनऑथराइज्ड तरीके से कार्यरत हैं ,लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता। आम जनता का सवाल है । की बैक साइड का रोड,समान खाली करने एवं सामान लोड करने के लिए बनाया जाता है। लेकिन वहीं पर इसके पीछे दुकानी चलाई जा रही है। चंडीगढ़ एम.सी. प्रशासन इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लेता। क्या एरिया इंस्पेक्टर पैसा लेता है।या एम.सी. कमिश्नर अनंदिता मित्र को भी इसका पैसा जाता हैं । आम जनता का सवाल है ।सालों से चल रही दुकान आखिर कब होगी बंद,वही आम जनता को थोड़ी सी गलती करने पर उसे चालान भुगतना पड़ता है। लेकिन बड़े-बड़े चल रहे शोरूम पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। क्या यह पैसा दिल्ली तक जाता है । या यहां के मेयर तक ,आम जनता सवाल पूछती है प्रशासन मूक दर्शक ना बने ,अपने जिम्मेवारियों को निभाए ,और जनता को जवाब दे।
0 Comment