- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
चंडीगढ़ में हेरिटेज हुए नदारत चंडीगढ़ प्रशासन को नहीं है इनका ध्यान
सुनील कुमार पांडेय
चंडीगढ़ में आज हेरिटेज धूल फांक रहे हैं। एवं प्रशासन के अधिकारी मौज कर रहे हैं। सिर्फ हाजिरी लगती है । लेकिन शायद हेरिटेज उनके ध्यान में आता ही नहीं, या शायद इसके मेंटेनेंस में पैसे कम बचते होंगे । इसलिए यह हेरिटेज वैसे ही पड़े हैं ।उनकी मेंटेनेंस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता है ।क्योंकि शायद इसका मेंटेनेंस करके कमीशन कम बचत होगा ।यह चंडीगढ़ की आम जनता का आरोप है । सेक्टर 17 चंडीगढ़ का पर्यटक सेक्टर है । लेकिन यहां पर हेरिटेज की स्थिति बहुत ही बेकार है । लेकिन चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मूक दर्शक है । यह पर्यटक का ध्यान नहीं देना चाहती। इसीलिए हेरिटेज आज आखिरी सांस ले रहे हैं।
0 Comment