Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

चाचा ने तीन साल की भतीजी के साथ किया रेप

चाचा ने तीन साल की भतीजी के साथ किया रेप

-थाना नगर में भाभी ने देवर के खिलाफ लिखाया पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट

बस्ती। क्या भाभी ने कभी सपने में यह सोचा होगा कि उसका सगा 13 साल का देवर अपनी भतीजी के साथ रेप करने का प्रयास भी कर सकता। अगर भाभी को मालूम होता कि उसका देवर हैवान हो गया है, तो वह कभी न अपनी तीन साल की बच्ची को छोड़कर शोच करने जाती। घटना 10 जुलाई 25 की रात्रि साढ़े आठ बजे की है। दर्ज कराई रिपोर्ट में बच्ची की मां ने कहा कि वह अपने मकान में बिस्तर पर बच्ची को सुला कर शौच करने के लिए गई थी, वापस घर पर पहुँची तो देखा कि मेरे घर के अन्दर से मेरे ही सगे देवर पवन कुमार निषाद पुत्र पिताम्बर निषाद घर से बाहर निकल रहा था, अन्दर जाकर देखा कि मेरी लड़की विस्तर पर रो रही थी, लड़की ने इशारा करके बताया कि उसके साथ 13 साल का चाचा पवन निषाद ने दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए योनी में उंगली कर रहा था। कहा भी जा रहा है, कि वर्तमान में सबसे अधिक रिष्तों का ही खून हो रहा। वासना ने सारे रिष्ते को तार-तार को कर दिया। अगर तीन साल की बच्ची के साथ सगा चाचा बलात्कार करने का प्रयास करता है, तो आप समझ सकते हैं, कि बच्ची और उसकी मां पर क्या बीती होगी। चाचा उस मासूम बच्ची को हवस शिकार बनाना चाहा, जो चाचा और भतीजी के रिष्ते को ही नहीं समझती। दिल सोचकर बैठा जा रहा है, कि कैसे कोई एक तीन साल की दूधमुंहा बच्ची के साथ ऐसा घिनौना हरकत कर सकता है। अगर यही हरकत किसी बाहर के व्यक्ति ने किया होता तो समझ में आता, लेकिन अगर कोई सगा चाचा अपनी सगी भतीजी के साथ रेप करता है, तो किसी के भी समझ से परे है। ऐसे ही लोगों को समाज फंासी पर लटकाने की बातें करता है।

You can share this post!

पूरी मजबूती से मर्जर का मामला सदन में उठेगाःदेवेंद्रप्रताप सिंह

डा. एके चौधरी तो निकले खिलाड़ियों के खिलाड़ी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments