Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

बिना परमिट बेशकीमती सागौन के 90 पेड़ो पर लकड़ी माफियाओं का चला आरा, रिपोर्ट दर्ज

छतारी/बुलंदशहर

बिना परमिट बेशकीमती सागौन के 90 पेड़ो पर लकड़ी माफियाओं का चला आरा, रिपोर्ट दर्ज 

 राजेन्द्र सिंह 

बिना परमिट बेशकीमती सागौन के 90 पेड़ो पर लकड़ी माफियाओं का चला आरा, रिपोर्ट दर्ज 

आखिर किसकी सह पर किया जा रहा हैं इतने बड़े पैमाने पर अवैध कटान ?

बुलंदशहर.छतारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरखा सीरवास में ठेकेदार द्वारा बिना परमिट कराए बेशकीमती सागौन के लगभग 90 पेड़ अवैध रूप से काटने के मामले में वन विभाग की टीम ने ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत बदरखा सीरवास में एक ठेकेदार द्वारा बिना परमिट लिए सागौन के 90 पेड़ो को कटवाया जा रहा था। इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को हुई तो सोमवार को मौके पर पहुंची टीम ने सागौन के 90 पेड़ काटे हुए पाया गया, साथ ही संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। लेकिन मौके पर मिली कुछ लकड़ी को जब्त करने की वन विभाग टीम ने जहमत नही उठाई। विभाग के ऐसे नचीलेपन से ही ठेकेदारों के हौंसले बुलन्द रहते हैं। विभाग के इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप तो मच गया है। लेकिन कुछ सवालिया निशान भी लग रहे हैं लोगों का कहना कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध कटान हुआ है तो किसकी सह पर किया गया होगा? यह अपने आप में भी बड़ा सवाल खड़ा करता हैं ? यह तो जांच का विषय हैं। उच्च अधिकारीगण अपने स्तर से जांच कराकर किसके ऊपर अपना हंटर चलाते है ? या इसी तरह चलता रहेगा अवैध कटान?

इनका कहना है.

सागौन के पेड़ो के अवैध कटान की जानकारी मिली है वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद थाना छतारी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। 

आदित्य कुमार रेंजर अरनिया बुलंदशहर

You can share this post!

चार दिन से क्रय केंद्र पर तौल न होने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा

डॉ रजनीश दुबे अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर का स्थलीय किया निरीक्षण

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments