Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

बेखौफ शायर डॉ नरेश सागर को साहित्य भूषण सम्मान से किया गया सम्मानित

 हापुड़

बेखौफ शायर डॉ नरेश सागर को साहित्य भूषण सम्मान से किया गया सम्मानित

गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत आने वाले संभावली ब्लॉक के छोटे से गांव मुरादपुर की सागर कालोनी में एक साधारण परिवार में जन्मे बेखौफ शायर डा.नरेश सागर ने फिर अपनी विशिष्ट उपस्थित और निर्भीक कलम के सहारे साहित्य के क्षेत्र में फिर एक और मुकाम हासिल किया है। मेहनत लगन और कलम किसी की मोहताज नहीं होती इंसान मेहनत लगन और मुकाम पाने की चाहत को लेकर जज्बा और जुनून के साथ कलम चलाएगा तो सफलता कदम चूम लेती है। जिसका जीता जागता उदाहरण है।

बेखौफ नाम से चर्चित डा.नरेश कुमार 'सागर' जिनको विश्व हिंदी सृजन सागर मंच जो एक अंतर्राष्ट्रीय साहित्य मंच है। उसकी आनलाईन काव्य प्रतियोगिता व मंचन में देश की एकता व अखंडता पर काव्य पाठ और उत्तम लेखनी के लिए मंच ने उन्हें साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया है। जो एक कलमकार के लिए गौरव की बात होती है,डा.सागर ने कहा कि जहां अपने क्षेत्रीय साहित्यक संगठनों के लोग मुझे बराबर नजर अंदाज़ करते रहे है। और मुझे साहित्यकार मानने से बच रहे थे।

 आज वहीं दुनिया भर के मंच मुझे और मेरी कलम की सराहना कर रहे हैं।मैने अपने जीवन में कठिन से कठिन आर्थिक और शारीरिक समस्याओं का सामना किया है। जो अभी भी समाप्त नही हुआ है और ना ही मेरा साहित्य से लगाव कम हुआ है। ये उसी जूनून और मेहनत का फल है।

You can share this post!

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.07.2024 को सफल बनाये जाने हेतु बैंक अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठकः

रैलीजिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड श्री जैन कन्या पाठशाला हापुड से नशा मुक्ति पखवाडा कार्यकम

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments