- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
बिजनौर में आल्टो कार और थिरी व्हीलर की टक्करः तीन लोग घायल, स्थानीय लोगों की लगी भीड़
बिजनौर में आल्टो कार और थिरी व्हीलर की टक्करः तीन लोग घायल, स्थानीय लोगों की लगी भीड़
बिजनौर /धामपुर
बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार आल्टो कार और थ्री व्हीलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह घटना बायपास मार्ग पर हुई, जिससे थ्री व्हीलर में सवार तीन लोग घायल हो गए।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। घायल व्यक्तियों में रेखा, महावीर और अमित शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है। पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
0 Comment