Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत में किसानों के मुद्दे उठाए गए-----

हापुड़

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत में किसानों के मुद्दे उठाए गए----- 

हापुड़ अनुज चौधरी 

हापुड़----मासिक पंचायत का आयोजन सिंभावली में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति सिंभावली में आयोजित की गई किसानों के अहम मुद्दे उठाए गए पंचायत का संचालन सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली और अध्यक्षता महेशपाल चौधरी ने की सभी समस्याओं का ज्ञापन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को दिया गया

भकियू मासिक पंचायत में जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने जानकारी देते हुए बताया कि भकियू द्वारा कई बार कहने की बावजूद भी जिला अधिकारी और कृषि अधिकारियों को ज्ञापन द्वारा मांग करने के बाद भी जनपद हापुड़ में सरसों क्रिया केंद्र नहीं खोले गए है जिस कारण किसान लगभग ₹1000 प्रति कुंतल बाजार में लूटने के लिए मजबूर है आविलंब सरसों खरीद और बेचने के लिए क्रयकेंद्र नही खोले गए तो अन्यथा भकियू सरकारी दफ्तरों की तालाबंदी करके आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसके साथ ही आवारा पशु अत्यधिक आतंक है जिनके द्वारा फसले उजाड़ी जा रही है  और जिनके द्वारा टक्कर मारकर जनहानि हो रही है अविलंब आवारा पशुओं की धर पकड़ कराई जाए।

जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा में जानकारी देते हुए बताया है कि किसानों द्वारा शिकायत मिल रही है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा किताबें व ड्रेसों के लिए अपनी पसंदीदा दुकानों को चिन्हित कर  कमीशन के लिए जनता को लूटा जा रहा है जिसको अविलंब जिला प्रशासन द्वारा कोई भी योजना बनाकर जनता को ड्रेस और किताबों की कीमत से बचाया जाए वही उन्होंने यह भी कहा है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का कोई भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव नहीं लड़ाएगा वही शुगर मिल द्वारा पेराई सत्र 2023/24 गन्ना बकाया भुगतान अविलम्ब कराया जाए।

पंचायत में मौजूद महिला जिलाध्यक्ष नीलम त्यागी, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, जिला संरक्षण पीके वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, मंडल संगठन मंत्री गुजराल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, जिला महासचिव कैपटन राजेश चौधरी, जिला प्रचार मंत्री अनिल त्यागी, जिला संगठन मंत्री पालूराम सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रधान आरिफ अली, जिला कार्यकारिणी सदस्य आजाद तोमर, जिला सचिव चौधरी ओमवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, तहसील संयोजक विनोद शर्मा, सुशील त्यागी, इंतजार खां, शाहिद खान, तहसील प्रभारी सुदेश कुमार, बिल्लू त्यागी, दिनेश त्यागी, कृष्णपाल सिंह, नौशाद अली, विकास शर्मा, सुदेश पाल सिंह, अर्जुन चौधरी, चंद्रशेखर, कृष्णपाल सिंह, एहसान अली, सुनील त्यागी, जावेद अली, सुरेंद्र शर्मा, जय भगवान त्यागी, रणवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, रईस खान, सुरेंद्र यादव, वकार खान, इंतजार खां, शोभा देवी, सरिता देवी, राजबीरी देवी, राजा चौधरी समेत मासिक पंचायत में जनपद स्तरीय व ब्लॉक, तहसील समेत ग्राम स्तरीय समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसान मौजूद रहेंगे।

You can share this post!

देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने क्या नाम रोशन

पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद।

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments