Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

भारतीय किसान यूनियन लोकहित का हुआ आयोजन,

भारतीय किसान यूनियन लोकहित का हुआ आयोजन,

जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के गांव अठसैनी, में भारतीय किसान यूनियन लोकहित के प्रदेश सचिव राजीव चौधरी, वह जिला सचिव अदनान चौधरी, द्वारा ग्राम अठसैनी में मेमोरियल पब्लिक स्कूल में किसान संसद का आयोजन किया गया, 

 जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी देवेंद्र बाना, एम राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हुंण, प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय यादव, प्रदेश प्रभारी अभिषेक तेवतिया, तथा पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत लाडपुर, पहुंचे किसानो की समस्या को लेकर उन्होंने कहा,किसान आज परेशान हैं, की जो किसानों का बकाया मिल पर चल रहा है, उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है, और किसान कर्जे में डूबा हुआ है, जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी देवेंद्र सिंह बाना, एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हुंण, द्वारा ग्राम अठसैनी में अन्य किसानों के साथ चर्चा की, और किसान एकत्रित होकर पहुंचे, और अपनी-अपनी समस्या सुनाई, और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी देवेंद्र सिंह बाना, और राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हुंण, ने किसनो की समस्या को सुनकर आश्वासन दिया,कि किसानों की समस्या का समाधान कराया जाएगा,

मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

एकजुटता से होग शिक्षक समस्याओं का समाधानःअभय सिंह यादव

जिनकी ‘चाहत’ में वे ‘बदगुमान’ रहे, वही ‘चहेते’ अब ‘चेहरे’ से ‘परहेज’ कर ‘रहें’!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments