- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं।
सना गांगुली शुक्रवार शाम कोलकाता में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेहाला चौरास्ता इलाके में कोलकाता-रायचक रोड पर उनकी कार को एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे डायमंड हार्बर रोड के ठाकुरपुकुर लेन के पास हुआ।
दुर्घटना में सना की कार को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित रहीं। घटना के वक्त सना कार के अंदर थीं, और उनके ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए टक्कर मारने के बाद भाग रही बस का पीछा किया। बस को साखर बाजार इलाके में रोका गया। सना ने होशियारी दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। हालांकि, गांगुली परिवार की ओर से इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
0 Comment