- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
चंडीगढ़
भारतीय एकता मंच ने मजदूरों को जूते और जुराबे बांटी
भारतीय एकता मंच ने अपनी सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को सेक्टर 45 में गौशाला के पास लेबर चौक में मजदूरों को जूते और जुराबे वितरित की। भारतीय एकता मंच अपनी रजिस्ट्रेशन के बाद से काफी समाजिक कार्यों में जुटी हुई है और गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़ रही है, इसी के तहत भारतीय एकता मंच ने मजदूरों
को जूते और जुराबे बांटी। भारतीय एकता मंच के फाउंडर कम चेयरपर्सन नरेंद्र जैतक, फाउंडर कम जनरल सेक्रेटरी पुनीत महाजन ने कहा कि भारतीय मंच का गठन जब से हुआ है तभी से इस मंच से जुड़े हुए सदस्य सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं, इसी के तहत भारतीय एकता मंच के सदस्यों ने फैसला लिया कि मजदूरों को जूते और जुराबे बांटे जाए। इस मौके पर नरिंदर जैतक संस्थापक चेयरपर्सन, पुनीत महाजन संस्थापक महासचिव, भाग सिंह चौहान संस्थापक मुख्य सलाहकार, नीलम कुमारी संयुक्त सचिव, सुभाष गुप्ता चेयरमैन, ममता बंसल उपाध्यक्ष, कविता ठाकुर, सपना, नीरज शर्मा मीडिया सलाहकार, एनके झिंगन सलाहकार और अन्य सदस्य उपस्थित रहे
0 Comment