- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
भारत देश के अंतर्गत चंडीगढ़ में, दुबई से भी सस्ता सोना मिलता है।
वरिष्ठ संवाददाता सुनील कुमार पांडेय
जिया डायमंड एस.सी.ओ. नंबर 155 फर्स्ट फ्लोर सेक्टर 37 चंडीगढ़। में जिया डायमंड के डायरेक्टर हुकुमचंद गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि ,हमारे यहां दुबई से भी सस्ता सोना मिलता है । एवं हम अपने ग्राहकों को 100% मनी बैक की गारंटी देते हैं। हमारा ग्राहक कभी भी, हमारे से गहने खरीदने के बाद, कभी भी अपने गहने देकर उतनी ही पैसे हमारी दुकान से प्राप्त कर सकता है ।अमूमन ऐसा दुकानों पर भारत देश में कहीं भी नहीं पाया जाता। क्योंकि और कहीं गहने खरीद करने के बाद जब ग्राहक उसे वापस करता है। तो उसके बनवाने का जो चार्ज होता है। वह दुकानदार काट लेता है। लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं है
0 Comment