Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

बहराइच पहुंची योगी सरकार के अधिकारियों की फौज, 30 उपद्रवी हिरासत में, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

Bahraich Violence Live Updates:

बहराइच पहुंची योगी सरकार के अधिकारियों की फौज, 30 उपद्रवी हिरासत में, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

Bahraich Violence Live Updates: UP के बहराइच में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. दूसरे दिन भी दंगा भड़क गया और इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

वहीं बहराइच मामले पर CM ने खुद कमान संभाल ली है.  मुख्यमंत्री ने बहराइच पर रिपोर्ट मांगी है.  बहराइच पर शाम तक रिपोर्ट CM के पास आएगी. अगर वह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए तो डीजीपी और सीएस मौके पर जाएंगे. जानकारी के अनुसार सीएम ने जिलाधिकारी से बात की है.

बहराइच में तीस उपद्रवी हिरासत में लिये गये

बहराइच मामले पर होम Sec संजीव गुप्ता ,ADG LO अमिताभ यश मौक़े पर पहुँचे गये हैं. संजीव गुप्ता Home secretary हैं.  प्रमुख सचिव CM संजय प्रसाद ने जानकारी दी  है.

तीस उपद्रवी हिरासत में लिये गये. सीएम योगी के निर्देश पर होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता एवं adg लॉ एंड ऑर्डर मौक़े पर पहुँचे ।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की अपील

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी. दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा. प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा. सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूँ.

डीजीपी जा सकते हैं बहराइच

आज शाम डीजीपी जा सकते हैं बहराइच, साथ में CS मनोज सिंह के भी जाने की सम्भावना है. वहीं  ACS होम दीपक कुमार, ADG LO अमिताभ यश मौक़े पर पहुँचे

प्रियंका गांधी वाड्रा की मांग- सख्त एक्शन ले सरकार

बहराइच बवाल पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.

You can share this post!

झारखंड में ED की टीम ने सोमवार को छापा मारा.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें CRPF की Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments