- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
भूमि पूजन समारोह: 19 की दोपहर को आएंगे मोदी, शाम को उद्योगपतियों संग डिनर करेंगे सीएम यूपी सरकार का भूमि पूजन समारोह 19 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होना है। इसमें देश-दुनिया के शीर्ष उद्योगपति आमंत्रित किए गए हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भूमि पूजन समारोह की तैयारियां तेजी से आकार ले रही हैं। 19 फरवरी को दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह का उद्घाटन करेंगे। शाम को उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री डिनर पर आमंत्रित करेंगे। सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रमुख जेबी पार्क, अशोक हिंदुजा, धीरज हिंदुजा और ग्रीनको समूह के प्रमुख का आना तय हो गया है।समारोह खास बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी पर विशेष कार्यशाला का आयोजन होगा। दूसरे दिन यानी 20 फरवरी को इस कार्यशाला को ईटीएच विश्वविद्यालय, ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिक संबोधित करेंगे। महान भौतिक वैज्ञानिक सर अल्बर्ट आइंस्टीन ने ईटीएच से ही अपनी पढ़ाई की थी। आइंस्टीन ने वर्ष 1896 से 1900 तक इसी पॉलिटेक्निक में अध्ययन किया, जिसे अब स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ईटीएच ज्यूरिख) कहा जाता है। उन्होंने गणित और प्राकृतिक विज्ञान में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि यहीं से प्राप्त की। समारोह में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति पर खास फोकस किया जाएगा। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इसके बारे में बताएंगे। समारोह की खास बात ये भी है कि पांच हजार वर्ग फीट में जर्मन हैंगर तैयार किया जा रहा है। कई टीमें दिन रात लगी हैं। समारोह में अभी तक लगभग 500 करोड़ रुपये के 325 प्रस्ताव आ चुके हैं। कुल दस लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा।
0 Comment