Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राजनीति

मुस्लिम समाज के साथ भाकियू के अध्यक्ष सलीम खान लोकेश कुमार राही ज्ञापन सौंपते हुए

 मथुरा।

मुस्लिम समाज के साथ भाकियू के अध्यक्ष सलीम खान लोकेश कुमार राही ज्ञापन सौंपते हुए

भाकियू ने रमजान माह में लाउडस्पीकर बजाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्र

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर मथुरा वृंदावन द्वारा अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में सैकड़ो मुस्लिम बुजुर्ग युवाओं के साथ गुरुवार जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट मथुरा के नाम पवित्र रमजान माह में लाउडस्पीकर बजाने की मांग को लेकर खुला मांग पत्र जिला अधिकारी कार्यालय मथुरा पर सौंपा। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों के बीच महानगर अध्यक्ष सलीम खान ने जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट साहब को पवित्र रमजान माह में इस्लाम के मानने वालों की रमजान माह के दिनों में दिनचर्या पूजा पद्धति इबादत व खानपान के संपादन के लिए सूचना उद्घोषणा हेतु लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति  जनपद भर में देने की मांग की इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर कमेटी के वरिष्ठ सलाहकार लोकेश कुमार राही ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रशासन को सभी धर्म के सम्मान में लाउडस्पीकर की अनुमति देकर जन भावनाओं एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर समस्त समर्थकों ने रमजान में ध्वनि प्रदूषण मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर बजाने की मांग की। इस मौके पर जिला सचिव निजाम खान, आशिक अली, हकीम बंटी सलीम गुड्डू अब्बास आलमगीर दीनू चंद कुरेशी सरदार भाई चित्र सेन मौर्य शकील खान इरफान अकबर पप्पू मजीद सलामत कारी साहब जितेंद्र वकील जितेंद्र झा दलवीर सिंह असगर अली बबलू फरीद रेहान ईद उल मुल्लाजी शकील टेलर रुस्तम आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

You can share this post!

बैठक में निर्देश देते हुए केबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

सरकार चुनावी बांड योजना की पूरी जानकारी जनता को देः भगवान सिंह

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments