- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
मोहाली
भगवान श्री परशुराम मंदिर में मां दुर्गा के छठे दिन नवरात्रि मौके विशेष भजन कीर्तन का आयोजन
मोहाली 14 अप्रैल। मोहाली रेलवे स्टेशन फेस-9 में स्थित भगवान श्री परशुराम जी का भव्य मंदिर में मां दुर्गा के छठे दिन नवरात्रि मौके विशेष भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर के मौजूदा प्रधान रिटायर्ड एसपी वी के वैद और उनकी समूची टीम के अलावा महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मैडम हेमा गैरोला की समूची टीम ने शिरकत किया और मां दुर्गा के भजन गाए, इस दौरान मंदिर में आए हुए श्रद्वालुओं के लिए प्रसाद वितरण और मंदिर में अन्य पूजा-पाठ करते हुए देखा गया।
म्ंादिर के अध्यक्ष वीके वैद ने बताया कि नवरात्र को लेकर मंदिर में रोजाना मंदिर पुजारियों और महिला संर्कीतन की ओर से मां दुर्गा की स्तुति पूजा-पाठ किया जा रहा है और मंदिर आने वाले श्रद्वालुओं के लिए प्रसाद आदि की उचित व्यवास्था की गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर में भव्य शनिधाम मंदिर में हर शनिवार को भगवान शनिदेव महाराज की आपार किरपा सदका मंदिर में महा शनि आरती और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करके श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा सभी पर अपनी आपार किरपा बनाए रखे और सर्व समाज का कल्याण हो, यहीं कामना की जाती है। उन्होंने बताया कि मंदिर में मंदिर के पंडितों द्वारा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्री रामायण पाठ भी किया जाता है। इसलिए सभी श्रद्वालुओं से अनुरोध है कि इसमें भाग लें ।
0 Comment