Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

बीएसए के दावे की पोल बीईओ ने खोली

बीएसए के दावे की पोल बीईओ ने खोली

-पक्का बाजार में बगैर मान्यता के संचालित हो रही हैं कक्षायें, अफसरों के निशाने पर विद्यालय, पू.मा. विद्यालय पक्का बाजार में अवैध कक्षाओं के संचालन की शिकायत पर जांच करने पहुंचे बीईओ

बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र में पक्का बाजार स्थित रामसरण मुशीं गंगा प्रसाद पाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय की ओर से मान्यता न होने के बावजूद धड़ल्ले से माध्यमिक कक्षायें संचालित की जा रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकटी की जांच में उक्त आरोप पुष्ट हुये हैं। कराह पिठिया गांव की सुमन द्वारा आजीआरएस के तहत की गई शिकायत की जांच में खण्ड शिक्षा अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। मिली जानकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांचोपरान्त बीएसए को भेजी गई आख्या के अनुसार विभागीय जांच और कार्यवाही से बचने के लिये रामसरण मुशीं गंगा प्रसाद पाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह तथा स.अ. विपिन कुमार विद्यालय के निकट बैंक आफ बड़ौदा के बगल में किराये का मकान लेकर उसमंे कोचिंग चलाते हैं। लेकिन मांगने पर संचालकों द्वारा कोचिंग के वैध कागजात नही दिये गये। जांच में पाया गया कि हरिश्चन्द्र, विपिन, रितेश आदि 11 वीं कक्षा का संचालन करते हैं। इसमे सात बच्चे भी मिले। इसी तरह 9वीं कक्षा में 27 बच्चे पाये गये, सभी ने पूछने पर अपना नाम बताया और कहा कि उनकी कक्षायें 8.30 बजे से 1.30 बजे तक चलती हैं। उन्होने बताया कि उन्हे रितेश, दीपा, हरिश्चन्द्र व शिव पढ़ाते हैं। देखना होगा कि विभागीय अफसर अवैध रूप से संचालित कोचिंग संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हैं या फिर मनमानी जारी रहेगी।

You can share this post!

रुधौली के डडवा भैया में खुला भ्रष्टाचार का पिटारा

नोटिस देकर और वायरल कर फंस गए अमृत वर्मा!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments