Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

बीडीओ साहब जब आप हमारी शर्ते मानेगें, तभी हम आप की मानेगें!

बीडीओ साहब जब आप हमारी शर्ते मानेगें, तभी हम आप की मानेगें!

 बस्ती। सदर ब्लॉक के रोजगार सेवकों ने बीडीओ के सामने ऐसी षर्त रचा दी है, जिसे पूरा करना बीडीओ के बस की बात नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर बीडीओ शर्त को पूरा नहीं कर पाएगें, तो एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रभावित होगा। रोजगार सेवक के ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश की ओर से पत्र के जरिए कहा गया हैं, कि हम रोजगार सेवकों को दूरभाष के माध्यम से यह पता चला है कि हम ग्राम रोजगार सेवकों का एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे में ड्यूटी लगाया गया है। इस सर्वे की ड्यूटी का संगठन पूर्णतः विरोध करता है। कहा कि अगर आप के द्वारा जोर जबरदस्ती या अपने पदीय दायित्व का गलत निर्वहन करके हमसे ड्यूटी कराई जा रही है तो हमारा कुछजायज मांग है, उसको पूरा कर दीजिए हम लोग सर्वे की ड्यूटी करने को तैयार है। गुणवत्ता युक्त एंड्रॉयड फोन के साथ सर्वे खत्म होने तक डाटा पैक की व्यवस्था कराई जाए, पूर्व में किए गए एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का भुगतान कराया जाए, हम लोगों का कोई आकस्मिक दुर्घटना व सुरक्षा बीमा नहीं है किसी भी विशैले जीव जन्तु के आघात से कोई अप्रिय घटना घटित होने पर सरकार द्वारा कोई सहायता राशि नहीं दी जाती है, कोई अप्रिय घटना होने पर हम लोगों का परिवार भूख मरी के कगार पर आ जायेगा आप महोदय लिखित आदेश करें की कोई अप्रिय घटना घटित होने पर हमारे पूरे परिवार का आजीवन भरण पोषण की जिम्मेदारी आप की होगी, कहा कि हम लोगों का माह जुलाई 2024 तक का ईपीएफ हमारे यूएएन में जमा हैं, माह अगस्त 2025 तक का मानदेय भुगतान करने के साथ ईपीएफ का पैसा हमारे यूएएन खाते में जमा कराया

जाय, वर्ष 2021-22 में मिशन अंत्योदय एवं इज ऑफ लिविंग का बकाया परिश्रमिक भुगतान कराया जाए, विधानसभा व लोकसभा के पूर्व में किए गए ड्यूटी का भुगतान कराया जाए, पंचायत बीएलओ का बकाया पारिश्रमिक भुगतान कराया जाए और गाटे की दूरी एक्यूरेसी 20 मीटर से बढ़कर पूर्व की भाति 150 मी किया जाए।

You can share this post!

पुत्र’ ने ‘पिता’ को उनकी ‘कुर्सी’ से किया ‘बेदखल’

सहकारिता से हो कर गुजरती अर्थव्यवस्था

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments