- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
अवैध प्लाटिगं करने वाले सावधानःबीडीए बुलडोजर लेकर आ रहें!
-बीडीए के बैठक के दूसरे दिन एक्षन में आया बीडीए
-हर्दिया बुजुर्ग में ज्ञान प्रकाश पुत्र काशी का ध्वस्त किया अवैध प्लाटिगं
-पचपेड़िया पंचराम चौधरी का सोनालिसा और हर्दिया चौराहे के पास गोउसिया ढ़ाबा के सामने मोहम्मद उमर पुत्र रफीक मोहम्मद का सील किया
बस्ती। बीडीए की बैठक में सबसे अधिक विकसित हो रहे अवैध कालोनियों और प्लाटिगं कर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और बुलडोजर चलाने की मांग उठती आ रही है। वैसे भी बीडीए के बैठक के कार्रवाई होना परम्परा बनता जा रहा है। कम से कम इसी बहाने तो कार्रवाई हो रही है। कहा भी जा रहा है, कि अगर बीडीए अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिगं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना ले तो हर दिन एक दर्जन से अधिक की कार्रवाई होगी। बहरहाल, बीडीए जितनी भी कार्रवाई कर रहा है, बहुत है, बस कार्रवाई का सिलसिला बंद नहीं होना चाहिए, नहीं तो बीडीए का किसी को कोई डर ही नहीं रहेगा, और गलत काम करने वालों मको डरना जरुरी है। डीएम के निर्देश पर बीडीए के प्रभारी एक्सईएन हरिओम और जेई रोहित पटेल की टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई पचपेड़िया पंचराम चौधरी का सोनालिसा और हर्दिया चौराहे के पास गोउसिया ढ़ाबा के सामने मोहम्मद उमर पुत्र रफीक मोहम्मद का सील किया, उसके बाद टीम ने हर्दिया बुजुर्ग में ज्ञान प्रकाश पुत्र काशी के अवैध प्लाटिगं को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त किया। इससे पहले बीडीए एक और अवैध प्लाटिगं पर बुलडोजर चला चुका है।
0 Comment