- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़
अवर अभियंता ने भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष, जिला प्रवक्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष व सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष, एक अन्य और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई दर्ज कराई
भातीय किसान यूनियन टिकैत का सिंभावली ऊर्जा निगम कार्यलय पर छठे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी
- बेमियादी धरना छठे दिन भी जारी किसान अपनी मांग पर
किसानों का बिजली दफ्तर पर छठे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना।
जहाँ पर शनिवार को छठे दिन भी बिजली दफ्तर पर जारी रहा हैं।
जिसकी अध्यक्षता चौधरी ओमकरण ने की और संचालन प्रदीप चौधरी ने किया।
भाकियू टिकैत की टीम व किसान और मजदूर की समस्याओं के साथ हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बिजली दफ्तर में जमकर नारेबाजी की है। किसानों ने बिजली दफ्तर पर जमकर नारेबाजी करते हुए ऊर्जा निगम के एससी से वार्ता करने की मांग पर अड़े रहे।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा की विधुत विभाग के अवर अभियंता और भर्ष्ट लाइन मेन को जब तक सिंभावली बिजली दफ्तर से हटाया नही जाएगा तभ तक किसानों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी नज़रथ तो हो गए हैं लेकिन वार्ता करने के लिए कोई नहीं आया और इसके साथ ही उल्टा किसानों पर ही एफआईआर कराई जा रही है हालांकि किसानों के लिए एफआईआर होना व जेल जाना कोई बड़ी बात नही है यह सब तो हमेशा से ही चलता आ रहा है।ब सिंभावली और अभियंता रामबली मौर्य के द्वारा जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा व जिला प्रवक्ता और खुशनुड अली सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली क्षेत्रीय अध्यक्ष नौशाद अल्वी और एक अन्य समेत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट दर्ज होने से भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन और नहीं डरेगा रिपोर्ट लिखा जाना जेल जाना किस लेने के लिए कोई बड़ी बात नहीं है आंदोलन के दौरान अगर जेल भी जाना पड़ा तो सभी किसान जेल भी जाने के लिए तैयार है।
- धरना स्थल पर (आज) रविवार को होगी जनपद स्तर पदाधिकारियों व किसान की पंचायत
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया के रविवार को आज जनपद स्तर के पदाधिकारी किसान व मजदूर की धरना स्थल पर पंचायत की जाएगी। जिंसमे आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
जिला संरक्षक पीके वर्मा,गढ़ तहसील, कुंवर खुशनूद अली, ब्लॉक सचिव नफीस अहमद, मुनव्वर अली, अक्षय नैन, राजा चौधरी, ठाकुर पवन सिंह, पालूराम, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, किशन कुमार, मोहित सिंह मुजाहिद चौधरी समेत का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा अवर अभियंता और लाइनमैन को अगर नहीं हटाया गया तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
बेमियादी चल रहे धरना स्थल मौजूद शुभम सागवान, शैली पिलानिया, अमित ठाकुर, नोशाद अल्वी, ललित शर्मा, हिमांशु शर्मा समेत मौजूद रहे।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
0 Comment