- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़
अधिवक्ताओं का दुसरे दिन धरना प्रर्दशन जारी ! गढ़ बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने गढ़ कोतवाल को सस्पेंड कराने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
अधिवक्ताओ के सर्मथन में उतरे पत्रकार कोतवाल के गलत रवैया का किया विरोध
गढ़मुक्तेश्वरध्गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी विनोद पांडे की हठधर्मिता से त्रस्त गढ़मुक्तेश्वर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का धरना सीओ कार्यालय पर दूसरे दिन भी रहा जारी। जिसको लेकर गढ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने समस्त न्यायालों में न्यायिक कार्यों से पूरी तरह विरत रहने का संकल्प लेते हुए। दबंग कोतवाल पर कार्यवाही कराने को लेकर एसडीएम साक्षी शर्मा को सौंपा ज्ञापन। वहीं धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक हठधर्मिता दिखाने वाले दबंग कोतवाल विनोद पांडे और उसकी टीम में शामिल उप निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो जाती है। तब तक उनका यह धरना लगातार जारी रहेगा। और आवश्यक कार्य भी बन्द रहेगा इसके अलावा रजिस्टार कार्यालय पर तालाबन्दी तथा सी०ओ० कार्यालय पर विरोध धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्यवाही।
0 Comment