Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

अधिकारी ‘भाजपा’ की ‘कम’, टीम ‘11’ की अधिक ‘सुनते’

अधिकारी ‘भाजपा’ की ‘कम’, टीम ‘11’ की अधिक ‘सुनते’

बस्ती। टीम 11 अपने मकसद में कितना कामयाब हो रही है, या अलग बात हैं, खास बात यह है, कि अधिकारी भाजपा से अधिक टीम 11 की सुन रहें है। टीम 11 की सक्रियता के चलते जिले के थानेदार भी सक्रिय हो गएं है। टीम 11 लव जेहाद से लेकर धर्मातरण तक के अब तक आधा दर्जन से अधिक कार्रवाई करवा चुकी है। घुसपैठी के मामले में चिन्हिृकरण का कार्य टीम 11 की सूचना पर हो रहा है। डीएम से लेकर एसपी तक टीम 11 की छोटी सी छोटी जानकारी को संज्ञान में लेकर कार्रवाई के दिशा-निर्देष दिए जा रहे है। टीम 11 को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अपेक्षित सफलता नहीं मिली, इसके लिए जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है, और इस भ्रष्टाचार के लिए भाजपा के लोगों को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। भाजपा अगर अपने लोगों को भ्रष्टाचार करने की छूट नहीं देती तो टीम 11 को योजनाओं का लाभ दिलाने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़ता, टीम को हर जगह भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है। टीम 11 के गठन करने का जो मकसद मोदी और षाह का हैं, उसमें सबसे अधिक जोर सरकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना को लेकर है। कहना गलत नहीं होगा कि टीम 11 इस मामले में फेल नजर आ रही है। टीम 11 के लिए तहसील और थाना दिवसों में आए पीड़ितों को न्याय दिलाना एक चुनौती होगा। क्यों कि यही दो ऐसे स्थान हैं, जहां से सरकार की छवि बनती और बिगड़ती है। जिस दिन टीम 11 सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने और तहसील एवं थाना दिवसों में आए पीड़ितों को न्याय दिलाने में सफल होगी, उस दिन 27 फतह करने से कोई रोक नहीं पाएगा। टीम 11 भ्रष्टाचार पर तो काबू नहीं पा सकती, लेकिन अंतिम पायदान के लोगों को न्याय अवष्य दिला सकती। इसके लिए जब तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और तहसीलें सहयोग नहीं करेंगें तब तक सफलता नहीं मिलेगी। टीम 11 को धर्मानतरण एवं लव जेहाद के मामले में कार्रवाई करने में सफलता मिली, जिसमें धर्मानतरण में पुरानी बस्ती में, गौर, कप्तानगंज में गिरफतारी और लव जेहाद में नगर और सोनहा थाने में गिरफतारी हुई। टीम 11 बिना अनुमति के संचालित हो रहे जूस सेंटर के खिलाफ भी कार्रवाई करवाने के लिए अभियान छेड़ रखा, यह जूस वाले जूस के नाम पर धीमा जहर बेच रहे है।  टीम 11 को अस्पतालों पर भी धावा बोलना होगा, क्यों कि सबसे अधिक अगर कोई गरीब आता है, तो वह सरकारी अस्पताल है, और सरकारी अस्पताल की हालत यह हैं, कि इन्हें गरीब मरीजों का दर्द न तो सुनाई देता और न दिखाई देता, यह तक सुनते और देखते हैं, जब इनकी जेब में गांधीजी पहुंच जाता है। जिले के 95 फीसद प्राइवेट नर्सिगं होम आशाओं के मेहरबानी से चल रहे है। टीम 11 को इनके नेक्सेस को समाप्त करने के लिए महिला अस्पताल में धावा बोलना होगा। आठ-आठ साल से जमे एमओआईसी का हटवाना होगा। अवैध संचािलत हो रहे प्राइवेट अस्पताल, अल्टासाउंड और पैथालाजी की जांच करवाकर बंद करवाना होगा। इन्हें जो लाइसेंस दिए गए उनकी पत्रावलियों की जांच करानी होगी, 90 फीसद नोडल के गलत रिपोर्ट पर डीएम की ओर से लाइसेंस जारी किए गए है। सरकारी अस्पताल, थाना और तहसील ऐसी जगह हैं, जहां पर सबसे अधिक गरीब और पीड़ित आते है। टीम 11 अगर इन तीनों का संभालने में सफल रहा तो बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगीं। टीम 11 को एक-एक विभाग को अभियान के रुप में लेना होगा। एक साथ अगर कई विभागों पर धावा बोलेंगे तो अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी। टीम 11 का भी कार्यक्रम जारी होना चाहिए। टीम 11 के कैप्टन कहे जाने वाले सत्येंद्र सिंह भोलू 9648730890, दिलीप पांडेय 9515043915, अभिषेक कुमार 8299550258, विद्यामणि सिंह 9454002626, राजकुमार शुक्ल 9793161010, सुनील सिंह 9984420157, विनोद चौधरी 9919482128, वरुण सिंह 9415893334, तारक जायसवाल 9838028281, पिंटू सोनकर 8840167266 एवं प्रदीप निषाद 9990105707 का कहना है, कि अगर किसी को भी कोई परेशानी हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा, डाक्टर घूस ले रहा है, थाने और तहसील वाले परेशान कर रहे हैं, तो काल करिए टीम 11 के लोग मिलकर आप की मदद करेगें।

You can share this post!

आखिर ‘गिर’ ही गई ‘कुदरहा’ की ‘एबार्सन स्पेसिलिस्ट’ पार्वती पर ‘गाज’

आखिर’ नेता ‘क्यों’ नहीं ‘दिपावली-होली’ की मिठाई लेकर ‘कार्यकर्त्ताओं’ के घर ‘जाते?

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments