- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
‘अरे’ अब तो ‘जाग’ जाओ ‘टीम’ 11 ‘वाले’
बस्ती। भाजपा की टीम 11 के सदस्यों ने किसानों को न सिर्फ भरोसा बल्कि यकीन भी दिलाया था, कि जब भी आप बुलाओगें हम लोग दौडे़-दौड़े चले आएगें। खरीफ में तो हमारी टीम आपकी कोई मदद नहीं कर सकी, लेकिन रवी में आप लोगों को खाद के लिए रोना नहीं पड़ेगा, टीम 11 आपके साथ खड़ी हुई मिलेगी। टीम 11 के दावे के साथ किसानों ने भी एक वादा किया था, कि अगर टीम 11 हम लोगों को समय से और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने में सफल रही तो किसान भी 27 में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए जीजान लगा देगी। साथ ही यह भी किसानों ने कहा हैं, कि अगर टीम 11 अपने मकसद में फेल हुई, तो जिले में भाजपा एक सीट के लिए तरस जाएगी। किसानों की माने तो जब टीम 11 के सदस्य उनके फोन का जबाव नहीं दे रहे हैं, तो खाद क्या दिलाएगें? किसान फिर टीम 11 को उनके वादे के मुताबिक उन्हें बुला रही है, और कह रही है, कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, समिति वाले ताला बंद करके भाग जा रहे है। न एआर और न डीओ सुन रहे हैं, किससे अपनी बात कहे, कोई नंबर भी इन लोगों ने केंद्रो पर प्रदर्षित नहीं किया। कहते हैं, कि टीम 11 के हुकांर भरने के बाद भी एआर और डीओ की टीम खाद के आवंटन से लेकर वितरण तक में मनमानी कर रही है। उन्हीं सचिवों और रिटेलर्स को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है, जो चढ़ावा चढ़ा रहे है। टीम 11 का खाद वितरण के मामले में अब तक कि जो सक्रियता/ निष्क्रियता किसानों ने देखा उसे देख कहा जा सकता है, कि टीम 11 को किसानों की कोई चिंता नहीं। मीडिया पहले भी कह चुकी है, कि अगर वादे के मुताबिक टीम 11 के लोग खरे नहीं उतरे तो उसका खामियाजा टीम के सदस्यों को तो नहीं अलबत्ता भाजपा को 27 में भुगतना पड़ सकता है। टीम 11 अभी तक खाद के मामले में नवागत डीएम से भी नहीं मिली, और न कोई ज्ञापन ही दिया। टीम 11 के पास अभी भी अपनी गलती को सुधारने का समय है। प्रत्येक सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में पांच से छह बड़े खाद के कारोबारियों और समितियों का चयन करना होगा, और उनपर न सिर्फ बराबर नजर रखनी होगी बल्कि वितरण केंद्रों पर भी जाना होगा, और यह सुनिष्चित करना होगा कि खाद का वितरण समान रुप से समितियों और रिटेलर्स को हो, क्यों कि कालाबाजारी करने वाले लोग इसी में ही खेल खेलतें। देखा जाए तो टीम 11 की प्रतिष्ठा किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में में लगी हुई है।
0 Comment