- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "स्काई फोर्स" के प्रमोशन में व्यस्त हैं,
जो 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच अक्षय ने अपनी एक और फिल्म "कन्नप्पा" की घोषणा कर दी है, जिसमें वे भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे। अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।
पोस्टर में अक्षय कुमार को हाथ में त्रिशूल और डमरू पकड़े हुए दिखाया गया है। उनके माथे पर भस्म, गले में रुद्राक्ष की माला, और चेहरे पर गहन दिव्यता झलक रही है। इस अवतार में अक्षय को देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।
अगर अक्षय के इस लुक को 10 में से रेट करना हो, तो आप कितने नंबर देंगे?
0 Comment