- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजनब
बस्ती। भुअर निरंजनपुर में टीकाकरण के साथ चला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान संस्था और किसान रेडियो की सहभागिता। आज भुअर निरंजनपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों और महिलाओं को विभिन्न आवश्यक टीके लगाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखना और नियमित टीकाकरण की महत्ता को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निरंकुश शुक्ला, एएनएम उषा वर्मा, आशा कार्यकर्ता राधिका चौधरी, और संगिनी प्रभावती चौधरी की सक्रिय उपस्थिति रही, जिन्होंने टीकाकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा संचालित सेहत सही लाभ कई कार्यक्रम के अंतर्गत किसान रेडियो की टीम भी मौके पर पहुँची। टीम ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।
वरिष्ठ रेडियो जॉकी अनिल चतुर्वेदी और आरजे जया दुबे ने संवादात्मक शैली में लोगों से बातचीत कर उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ दीं और प्रेरित किया कि वे अपने बच्चों और परिवार के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे एक उपयोगी पहल बताया।
0 Comment