Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बिजली, पानी, शौचालय आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से अपडेट न रखने पर नाराजगी व्यक्त

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बिजली, पानी, शौचालय आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से अपडेट न रखने पर नाराजगी व्यक्त 

बिजनौर 

अंकित कुमार अग्रवाल के द्वारा बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद 06 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बिजली, पानी, शौचालय आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से अपडेट न रखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसीपीएम को नोटिस जारी करने तथा उनका वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।  कोतवाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विगत माह मई से गर्भवती महिलाओं के लिए भोजन की आपूर्ति न होना प्रकाश में आने पर उन्होंने तत्काल वहां गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी स्वास्थ्य केंद्र ऐसा न पाया जाए जहां गर्भवती महिलाएं भोजन से वंचित रहें। समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रस्व, आशा भुगतान तथा लाभार्थियों के भुगतान में वृद्धि पाए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि इस प्रगति को गिरने न दें बल्कि और ज्यादा बढ़ाने का प्रयास करें।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज शाम 03ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि जहां पर भी सब सेंटर स्थापित है और वहां डिलीवरी का कार्य संचालित हैं, उन सेंटरों पर यदि कोल्ड चैन नहीं है तो वहां फ्रिज की व्यवस्था शत प्रतिशत रूप से सुनिश्चित करें ताकि नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन आशाओं के द्वारा एक भी महिला नसबंदी नहीं कराई गई है उनको नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें।

उन्हांेने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण की स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। बैठक के दौरान उन्होंने चिकित्सालयों में सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ एन्टी स्नेक के इंजेक्शन उपलब्धता, आशाओं का भुगतान, आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थी का भुगतान की समीक्षा सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत जिले में संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

तदोपरांत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत बनाए गए माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करते हुए कार्यों के प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 अक्टूबर सेे 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य केद्रांे पर सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पूर्ण करना सुनिश्चित करते हुए उसकी मॉनिटरिंग भी करें।

उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है जिसकी समीक्षा मा0 मुख्यमंत्री जी के स्तर से भी होती है अतः उपरोक्त अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत सभी अवश्यक तैयारियां पूर्व मंे ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अभियान को पूर्णतः सफल बनाने में किसी भी स्तर से कोर कसर नहीं छोडी जाये। उन्होंने विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी कार्य योजना अनुसार अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद थे।

You can share this post!

गोल्डन लायनेसक्लब नव चेतना बिजनौर के सदस्यों ने बड़ी धूमधाम से मनाया डांडिया रास उत्सव

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / जिला खरीद अधिकारीअरविंद कुमार सिंह ने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments